Tension Ko Bhagayega Aur Hasi Ko Laayega Yeh Joke Collection 😆💨 08

1.

Funny Hindi Jokes

एक बार पप्पू अपनी क्लास टीचर के पास गया और उस से बोला, "मैडम जी एक बात पूछूं?"
शिक्षिका: हाँ बेटा पप्पू बोलो।
पप्पू: मैडम जी मैं आपको कैसा लगता हूँ?
शिक्षिका ने मुस्कुराते हुए पप्पू के गाल को थपथपाया और बोली, "बहुत ही प्यारे लगते हो"।
यह सून पप्पू ने अपने साथ बैठे लड़के को कोहनी मारी और बोला, "बोला था ना लाइन मारती है"।



2.

Funny Hindi Jokes

पाकिस्तान का कहना है कि बजरंगी भाईजान
द्वारा सिर्फ मुन्नी को लौटा देने से रिश्ते नही सुधरेंगे
अगर रिश्ते सुधारना है
तो सन्नी देओल से कहो पहले हैंडपंप लौटाये ।।।।
अभी अभी सूत्रो से खबर मिली है कि
" गदर पार्ट 2 " की घोषणा सुनते ही
पाकिस्तान के सभी हैंडपंपों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है😀
बजरंगी भाईजान में अगर बजरंगी
अपना सन्नी देओल होता तो फिल्म की स्क्रिप्ट कुछ यूं होती
अगर मुन्नी को पाकिस्तान छोड़ने सलमान की जगह
सन्नी देओल जाता, तो रात की जगह
वो बॉर्डर दिन मे ही पार करता और
पाकिस्तानी फौजी उनका 51 रुपये व
नारियल से स्वागत करके उनसे पूछते
जीजा जी बहुत दिनो बाद ससुराल की याद आई है आपको ।
ये हमारी गाड़ी ले जाओ ओर आराम
से मुन्नी को छोड़कर आओ आपका घर है
जितने दिन चाहो , आराम से रुकना पर जीजू
अबकी बार हेडपम्प मत उखाङना हम कहाँ से
लगवायेगे अभी तक पहला ही नहीं लगा पाए हैं।
जीजा जी " हिन्दुस्तान जिन्दाबाद था
हिन्दुस्तान जिन्दाबाद है और हिन्दुस्तान जिन्दबाद रहेगा
हिन्दुस्तान जिन्दाबाद"



3.

Funny Hindi Jokes

सोनू अपने दोस्त मिंटू को ज्ञान बांट रहा था,
अगर परीक्षा में पेपर बहुत कठिन हो तो…आंखें बंद करो,
गहरी सांस लो और जोर से कहो- ये सब्जेक्ट बहुत मजेदार है।
इसलिए अगले साल फिर पढ़ेंगे।
😜😛🤓 😎🤠😂😀



4.

Funny Hindi Jokes

मरीज: डॉ. साहब, जल्दी कुछ करो,
मेरे पैरों पर एक औरत ने गाड़ी चढ़ा दी
डॉक्टर ने अच्छे से चेक किया और पाया कि मामूली चोट है
पर मरीज घबराया हुआ है।
डॉक्टर: ओ हो भाई आपरेशन करना पड़ेगा, बहुत खर्चा आयेगा, तैयार हो ?
मरीज: कुछ भी करो जल्दी करो। कमीनी ने मरा सोच कर उठाया भी नहीं !
इतने में ही डॉक्टर की बीवी का फोन आया..
डॉक्टर:- हलो..
बीवी:- हलो छोड़ो,
ये बताओ मैं क्या करूं?
मुझसे कार चलाते में एक आदमी मर गया! सहारनपुर चौक पर।
डॉक्टर: आदमी ने कपड़े कैसे पहन रखे थे ?
पत्नी: हरी टी शर्ट और काली पैंट !
डॉक्टर: ओहो, तो उसे तुमने मारा है ! पुलिस खूनी को तलाश करती हुई घूम रही है
पत्नी: तो अब क्या करूं ?
डॉक्टर: करना क्या है, चार-छह महीने के लिए मायके भाग जा जल्दी
पत्नी: ठीक है जा रही हूँ !
मरीज: डॉ साहब करो ना कुछ
डॉक्टर : भाई कुछ नहीं हुआ है तेरे को! ये ले 500 रूपये और चार बियर ले आ, दोनों पियेंगे….
और हाँ, ये हरी टी शर्ट निकाल के जाना!



5.

Funny Hindi Jokes

कमल - मैं रोज एक बुरा सपना देखता हूं |
विमल - सपने में क्या देखते हो ?
कमल - चार सुन्दर युवतियों से मेरी शादी हो रही हैं |
विमल - मगर इसे बुरा सपना क्यों कहते हों ?
कमल - मैं रोज एक औरत के लिए खाना बनाता हुं !
चार औरतों के लिए आप बनाएंगे क्या ?



6.

Funny Hindi Jokes

एक दिन घोंचू की प्रेमिका घर में अकेली थी और उसे घोंचू की बहुत याद आ रही थी।
प्रेमिका ने सोचा कि अच्छा है घर में कोई नहीं है, मैं घोंचू को फोन कर बुला लेती हूं।
उसने घोंचू को फोन किया... और कहा - आज मैं घर में अकेली हूं, आ जाओ...!
घोंचू बोला - पगली, तू मेरे घर आ जा...,
यहां सब लोग हैं, तेरा मन लगा रहेगा...!



7.

Funny Hindi Jokes

पति और पत्नी सुबह घर से अपनी-अपनी कार लेकर निकले।
पति ऑफिस चला गया और पत्नी मार्किट चली गयी, आधे घंटे बाद पत्नी ने पति को फोन किया।
पत्नी बड़े प्यार से बोली,"जानू कार में एक प्रोब्लम आ गयी है, इसके कार्बोरेटर में पानी चला गया है।"
पति गुस्से से,"तुम्हारा दिमाग तो ठीक है, तुम्हें पता भी है कि कार्बोरेटर क्या होता है, तुम कार बताओ कहां पर है, मैं देख लूंगा।"
पत्नी: किसी के स्विमिंग पूल में।



8.

Funny Hindi Jokes

एक भिखारी एक दरवाजे के सामने खड़ा था उसने दरवाजा खटखटाया।
घर के मालिक ने दरवाजा खोला और पूछा क्या चाहिए तुम्हें?
भिखारी ने कहा क्या आप कुछ पैसे देकर इस भिखारी की मदद कर सकते हो।
घर का मालिक अन्दर गया और कुछ सिक्के लेकर बाहर आया और भिखारी को दे दिए।
भिखारी ने जब सिक्कों को देखा तो उसने शिकायती अंदाज में कहा जब आपका लड़का घर पर होता है तो वह तो बहुत पैसे देता है।
घर के मालिक ने कहा मेरा बेटा तुम्हें जितना चाहे उतना पैसा दे सकता है क्योंकि उसके पास एक अमीर बाप है।



9.

Funny Hindi Jokes

अध्यापक (छात्रों से) - बच्चों, कसम खाओ! कभी सिगरेट, शराब,
गांजा नहीं पीएंगे, नॉंनवेज नहीं खाएंगे।
छात्र - हम कसम खाते हैं, सर।
अध्यापक - कभी लड़कियों को नहीं छेड़ेंगे।
छात्र - हम कसम खाते हैं, सर।
अध्यापक - मातृ भूमि के लिए जान भी दे देंगे।
छात्र - दे देंगे सर, अब जान और किसी काम की रह भी नहीं गई है।



10.

Funny Hindi Jokes

वर्मा जी एक कड़क ऑफिसर हैं!
स्टाफ अगर लेट आए तो उनको बिलकुल बर्दाश्त नहीं होता !
नियम यह था कि जो भी लेट आएगा वह रजिस्टर पर लेट आने का कारण भी लिखेगा!
उस दिन ऑफिस आने पर जब वर्मा जी ने रजिस्टर देखा तो उनका दिमाग ही ख़राब हो गया!
तुरंत दस स्टाफ मेंबर्स को केबिन में बुलाया गया!
दस स्टाफ मेंबर्स केबिन में लाइन से गर्दन झुका कर खड़े थे…!
वर्मा जी की आंखों से अंगारे बरस रहे थे और गुस्से से लाल पीले हो रहे थे!
इतने में चपरासी मिठाई का डब्बा लेकर आया…
और वर्मा जी को दिया !
वर्मा जी उठे……
आंखें तरेरते हुए सारे स्टाफ को मिठाई हाथ में दी और कहा:- खाओ!
किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था, पर डर के मारे सभी ने मिठाई खा ली…!
“बधाई हो……वर्मा जी चिल्लाए…और कहा:-
मुझे बहुत ख़ुशी है कि आज ऑफिस में एक साथ दस स्टाफ मेंबर्स की बीबियां प्रेग्नेंट हैं!
और इससे भी बड़े आश्चर्य की बात यह है कि सबकी सोनोग्राफी भी आज ही हुई है!
बेवकूफो , रजिस्टर पे लिखते समय यह तो देखो कि ऊपर वाले ने क्या लिखा है?
बिना देखे ‘Same As Above’ लिख देते हो!
और तो और….
इससे भी बड़ा आश्चर्य यह है कि इन दस जनों में…
दो लेडीज भी हैं, जिनकी वाइफ प्रेग्नेंट है !



11.

Funny Hindi Jokes

एक डॉक्टर के पास एक परेशान मरीज आया।
मरीज :- डॉ। साहब पेट में बहुत दर्द हो रहा है।
डॉक्टर :- पेट में कब्ज है,और पूछा, ” घर कितना दूर है ?
मरीज :- एक किलोमीटर ।
डॉक्टर ने कैलक्युलेटर पर हिसाब लगाया और फिर एक
बोतल से पाँच चम्मच दवाई एक कटोरी में डाली।
डॉक्टर (मरीज से ) :- गाड़ी से आये हो या पैदल चल कर –?
मरीज :- पैदल चल कर ।
डॉक्टर :- घर जाते वक्त तेजी से जाना।
डॉक्टर के फिर से कैलकुलेटर पर हिसाब लगाया और थोड़ी दवाई
कटोरी से बाहर निकल ली।
डॉक्टर :- घर कौन सी मंजिल पर है ?
मरीज :- चौथी मंजिल पर ।
डॉक्टर ने फिर से कैलकुलेटर पर हिसाब लगाया और
फिर से थोड़ी सी दवाई बाहर निकल ली ।
डॉक्टर :- लिफ्ट है या सीढ़ियाँ चढ़ कर जाओगे –?
मरीज :- सीढ़ियाँ चढ़ कर ।
डॉक्टर ने फिर से कैलकुलेटर पर हिसाब लगाया और
फिर से थोड़ी दवाई बाहर निकाल कर रख ली ।
डॉक्टर :- अब आखिरी सवाल का जवाब दो।
घर मेन द्वार से टॉयलेट कितना दूर है –?
मरीज :- लगभग ३० मीटर ।
डॉक्टर ने फिर से कैलकुलेटर पर हिसाब लगाया और
फिर थोड़ी सी दवाई बाहर निकाल कर रख ली ।
डॉक्टर :- अब मेरी फीस दे दो मुझे –।फिर ये दवाई पियो
और तुरंत घर चले जाओ,कहीं रास्ते मेन रुकना नहीं और
फिर मुझे फोन करना ।
मरीज ने वैसा ही किया ।
आधे घंटे के बाद मरीज का फोन आया और एकदम ढीली
आवाज मेन धीरे सी बोला,
डॉक्टर साहब,दवाई तो बहुत अच्छी थी आपकी
पर आप अपना कैलकुलेटर ठीक करवा लेना ।
हम 10 फुट से हार गए ।



12.

Funny Hindi Jokes

पति (फोन पर पत्नी से)- तुम बहुत प्यारी हो...!
पत्नी- थैंक्स...!
पति- तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो...!
पत्नी- थैंक्यू सो मच... और बताओ क्या कर रहे हो
पति- खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं...!
पत्नी आओ बेलन लेकर इंतजार कर रही हूं



13.

Funny Hindi Jokes

एक आदमी ने अपनी सास पर गोली चला दी। उसकी सास ने उसे गिरफ्तार करवा दिया।
केस अदालत में पहुंचा तो जज ने उस आदमी से कहा, `मुझे मालूम हुआ है कि तुम शराब पीते हो और
तुमने यह हरकत शराब के नशे में की थी। इसी से तुम्हें सबक लेना चाहिए कि शराब कितनी नामुराद
चीज है। शराब की वजह से ही तुम आपे से बाहर हो गए। शराब की वजह से ही तुम्हारे मन में छुपी
अपनी सास के लिए नफरत की भावना भड़क उठी। शराब की वजह से ही तुमने अपनी सास को मारने
की नीयत से रिवाल्वर खरीदी। शराब की वजह से ही तुमने अपनी सास पर रिवाल्वर तानी और घोड़ा
दबाया। और सबसे बड़ी बात शराब की वजह से ही तुम्हारा निशाना चूका।”



14.

Funny Hindi Jokes

दो आत्माएं मरने के बाद आपस में बात कर रही थी
पहली आत्मा (दूसरी से) – आत्महत्या दो तरह की होती है।
पहली (तेज और आसान) – गले में रस्सी डालो और पंखे से लटक जाओ।
और दूसरी (धीमी और दर्दनाक) – गले में वरमाला डालो और जिंदगी भर लटके रहो।



15.

Funny Hindi Jokes

एक बार एक शिक्षक महोदय महान वैज्ञानिक न्यूटन के बारे में बता रहे थे।
शिक्षक: बच्चों क्या आप जानते हो एक बार न्यूटन बगीचे में बैठा हुआ था कि तभी एक सेब उसके सिर पर आकर गिरा। और तब उसने गुरुत्वाकर्षण के नियम की खोज की। तो अब आप बताओ की इस घटना से आपको क्या सिख मिलती है?
शिक्षक की बात सुन कर किसी बच्चे ने हाथ नहीं उठाया बस हमेशा की तरह पप्पू ने हाथ उठा दिया।
शिक्षक: हाँ बेटा पप्पू बताओ।
पप्पू: बात बिलकुल साफ है मास्टर जी कि अगर न्यूटन बगीचे न बैठकर कक्षा में बैठा होता, जैसे कि हम लोग बैठे हुए हैं, तो किसी चीज की भी खोज न कर पाता।



16.

Funny Hindi Jokes

गब्बर (सांभा से) - कितने आदमी थे?
सांभा - दो..., सरदार!
गब्बर: मुझे गिनती नहीं आती, दो कितने होते हैं?
सांभा - सरदार दो, एक के बाद आता है।
गब्बर - और दो के पहले?
सांभा - दो के पहले एक आता है सरदार।
गब्बर - तो बीच में कौन आता है?
सांभा - बीच में कोई नहीं आता सरदार!
गब्बर - तो फिर दोनों एक साथ क्यों नहीं आते?
सांभा - एक के बाद ही दो आ सकता है क्योंकि दो, एक से बड़ा है सरदार।
गब्बर - दो, एक से कितना बड़ा है।
सांभा - दो, एक से एक बड़ा है सरदार।
गब्बर - अगर दो, एक से एक बड़ा है तो एक, एक से कितना बड़ा है?
सांभा - सरदार..! अब आप मुझे गोली ही मार दो। मैंने आपका नमक ही खाया है, च्यवनप्राश नहीं।



17.

Funny Hindi Jokes

प्रेमसुख लाल को एक भिखारी मंदिर के बाहर मिल गया।
भिखारी- भगवान के नाम पर कुछ दे दो साहब..., चार दिन से कुछ नहीं खाया।
प्रेमसुख - 500 का नोट निकालते हुए 100 का नोट है।
भिखारी - हां, जी साहब है।
प्रेमसुख - तो उससे कुछ लेकर खा लो।



18.

Funny Hindi Jokes

बेवफा पत्नी!
एक बार बहुत ज्यादा शराब पीने के बाद
एक आदमी अपनी गाडी में बैठ कर अपने घर जा रहा होता है
तो उसे रास्ते में ट्रैफिक पुलिस का एक हवालदार रोक लेता है!
परन्तु उस के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए
वह ट्रैफिक हवलदार उसका चालान नहीं करता और उस से कहता है;
हवलदार: भाई साहब क्योंकि आपका पिछला रिकॉर्ड अच्छा है
इस लिए मैं आपको यह सलाह देना चाहूँगा कि,
क्योंकि आपने बहुत ज़यादा शराब पी रखी है
इसीलिए आप अपनी गाडी यहीं पार्किंग मैं खड़ी कर दें
और और मैं आपको आपके घर छोड़ देता हूँ!
हवलदार की बात सुन वह आदमी राजी हो जाता है
और हवलदार के साथ उसकी गाडी में बैठ कर अपने घर की तरफ चल पड़ता है,
कुछ दूर चलने के बाद वे एक कॉलोनी में पहुँच जाते हैं
तो वह आदमी एक घर के सामने पहुँच कर हवलदार से कहता है;
आदमी (नशे झूमते हुए): हवलदार साहब यही मेरा घर है!
हवलदार: क्या आपको अच्छे से याद है?
आदमी: आपको यकीन नहीं है, तो आप मेरे पीछे-पीछे आते जाओ!
उस आदमी की बात सुन हवलदार उसके पीछे चल पड़ता है,
नशे में झूमते हुए वह आदमी घर का दरवाज़ा खोलता है
और हवलदार को सीधा अपने बेडरूम में ले जाता है और कहता है;
आदमी: साहब ये देखो ये मेरा बेडरूम है, ये मेरा बेड है,
ये मेरी पत्नी है और वो देखो वो उसके साथ मैं सो रहा हूँ



19.

Funny Hindi Jokes

लूलू शराबी कहता है,
थोड़ी सी बारिश हुई नहीं कि न्यूज में नहाती और भीगती हुई,
लड़िकयों की फोटो आ जाती है।
जैसे कि हम लोंडे तो वाटरप्रूफ पैदा हुए है।
😂😂😂😂😂



20.

Funny Hindi Jokes

Bar में दो लोग दारू 🍻 पी रहे थे।
एक जो पूरा टून्न हो गया था,
बोला : यार तेरी माँ बहुत सुंदर 😍 है,
मुझे वो बहुत अच्छी लगती है मरता हूँ
उस पर,
इस उम्र में भी एकदम हीरोइन 👸 दिखती है।
चारो ओर सन्नाटा…😰😰
लोग सोचने लगे अब लफड़ा होगा।
तभी दूसरा उठा और बोला : घर चलो,
आपको दारु चढ़ गई है, पापा



21.

Funny Hindi Jokes

लड़का-सूट अच्‍छा पहना है
लड़की- थैंक्‍स
लड़का- लिप्‍स्‍टिक बहुत अच्‍छी लगाई है
लड़की- थैंक्‍स
लड़का- मैकअप भी बहुत अच्‍छा है
लड़की- थैंक्‍स भैया
लड़का- फिर भी अच्‍छी नहीं लग रही हो
एक भिखारी- ओ सुंदरी, अंधा हूं सवा पांस रुपए दे दो
पति अपनी बीवी से- दे दो तुझे सुंदरी बोल रहा है तो हर हाल में अंधा है



22.

Funny Hindi Jokes

जब पत्नी ने पति से कहा, कहां रह गए,11 बज रहे हैं
पत्नी – कहां रह गए, 11 बज रहे हैं,
अब तक नहीं आए?
पति – अरे जानू, यहां जाम लगा है!
पत्नी – ओह… तो कब तक आओगे?
पति – पता नहीं… क्योंकि अभी तो
पहला ही जाम लगा है…!!!



23.

Funny Hindi Jokes

रे इश्क की बॉलिंग ने उसके दिल की विकेट तो गिरा दी
गालिब लेकिन मेरी तकदीर तो देखो उसके पापा अंपायर निकले और
बोले नो बॉल… *** बहुत जलील था वो दिन भी,
उधर मेरी मोहब्बत रुखसत हो रही थी,
इधर लोग मुझसे कह रहे थे… भाई एक “पूड़ी’ देना।
पवन पाटीदार, पाटन *** सिपाही :
सर, हमनें शराब का एक ट्रक पकड़ा है।
इंस्पेक्टर : अरे वाह शाबास,
अब एक ट्रक सोडा और एक ट्रक नमकीन का भी पकड़ो।
तुशांत फेरवानी, ग्वालियर *** निबंध लिखो..
मैंने शादी क्यों की? (20 नंबर) उत्तर : दिमाग खराब हो गया था।
(रिजल्ट : 20 में से 20) अब भाग दो… निबंध लिखो..
मैं पत्नी क्यों बनी?
(20 नंबर) उत्तर : किसी का दिमाग ठिकाने लगाना था।
(रिजल्ट : 20 में से 21 नंबर



24.

Funny Hindi Jokes

भिखारी (पिंकी से)- मैडम एक रुपया दे दो।
पिंकी- शर्म नहीं आती, इतने स्मार्ट, खूबसूरत, हैंडसम जवान लड़के हो और भीख मांगते हो?
भिखारी (खुश होकर)- ठीक है तो फिर एक झप्पी ही दे दो।



25.

Funny Hindi Jokes

सास ने अपनी बहू से कहा - बहू !
पडोसन से बात मत किया करो |
वह बहुत झूठ बोलती है | वैसे ,
अभी-अभी तुमसे क्या कह रही थी ?
बहू ने बताया- जी ! वह कह रही थी
कि तुम्हारी सास बहुत अच्छी है |
सास - बहू ! वह कभी-कभी सच बोलती हैं |
बहू - नहीं ! मां जी वह हमेशा ही झूठ बोलती हैं |



26.

Funny Hindi Jokes

संता बहुत ही खुश था |
संता कुछ गावं वालो के साथ घूम रहा था ,
तभी उसने बोला – जो मेरी एक इच्छा पूरा करेगा उसको मैं एक लाख रुपया दूंगा |
सब गावं वाले सोच में पड़ गए और बोलो क्या इच्छा है तुम्हारे |
संता बोला – मुझको दो लाख रुपया चाहिए |
संता की बात सुनकर गावं वाले कोमा में |



27.

Funny Hindi Jokes

लड़कियों का दिमाग भी बड़ा अजीब है 😤
एक लड़की बहुत देर से बस स्टॉप पे खड़ी थी।
आदमी : मैडम, आपको कहाँ जाना है?
लड़की : भैया, चांदनी चौक कौन सी बस 🚐 जाती है,
आदमी : 21 नंबर की,
फिर वो आदमी वहां से चला गया,
1 घंटे बाद… 😒😑
आदमी : मैडम आप अभी तक गयी नहीं?
लड़की : अरे 18 बसें जा चुकी हैं, 2 और चली जाएँ फिर आएगी 21 नंबर की बस
आदमी वहीं खड़े-खड़े गिर गया। 😂😂😂



28.

Funny Hindi Jokes

Teacher : Hamesha kaho ki mujhe sab pata hai.
Chotte : Papa mujhe sab pata hai
Papa : beta ye 50 ruppee le aur chup rehna.
Chotte : Mummy muje sab pata hai
Mummy : beta ye 100 ruppee le aur chup rehna.
Chotte (nokar se): Raamu kaka mujhe sab pata hai
Ramu kaka : Aa mera beta apne baap ke gale lag jaa..!! ?



29.

Funny Hindi Jokes

पत्नी रात को आसमान की तरफ देखते हुए
वो कौन सी चीज है .???..जिसे तुम …..
हर दिन देख तो सकते हो, लेकिन तोड़ नहीं सकते ….!!!
पति : छोड़ो ना में नहीं बताऊंगा
पत्नी : बताओ न प्लीज़ ……..
पति : रहने दे….
पत्नी : बताओ ना …????
पति : तेरा मुंह



30.

Funny Hindi Jokes

रानू ( शानू से ) - यार इस बार मै अपनी
दादी के यहां ठण्ड के मौसम में गया था
वहां ठण्ड इतनी अधिक थी कि दादी ने भैंस का दूध दुहा ,
तो वह फौरन आइसक्रीम बन गया |
शानू - और यार ,
मैं पिछली गर्मी में अपने दादाजी के यहां गया था |
वहां गर्मी इतनी अधिक थी कि दादाजी ने प्लेट में
एक अण्डा फोडा,तो फौरन आमलेट बन गया |



إرسال تعليق

أحدث أقدم