साक्षात्कारकर्ता (आवेदक से) – ”इस पद के लिये हमें Majedar Funny Hindi Jokes 03

1.

Funny Hindi Jokes

साक्षात्कारकर्ता (आवेदक से) – ”इस पद के लिये हमें ऐसा व्यक्ति चाहिये जो जिम्मेदार हो ।”

आवेदक – ”मैं इस पद के लिये बिलकुल योग्य हूं क्योंकि मेरी पिछली नौकरी के दौरान जब भी कंपनी का नुक्सान होता था तो मुझे ही जिम्मेदार ठहराया जाता था… !



2.

Funny Hindi Jokes

"एक आदमी अपने दोस्त के घर गया डोरबेल बजाई ..
डिंग डोंग. टिंग टोंग
एक बच्चा बाहर आया
आदमी- बेटा पापा घर पर हैं?
बच्चा- अंकल पापा तो बाजार गए हैं!
आदमी- चलो बड़े भाई को बुला दो?
बच्चा- जी वो क्त्रिकेट खेलने गया है!
आदमी- बेटा मम्मी तो होंगी घर पर?
बच्चा- जी वो किट्टी पार्टी में गई हैं!
आदमी गुस्से में- तो बेटा तुम घर पर क्यों बैठे हुए हो तुम भी कहीं चले जाओ।



3.

Funny Hindi Jokes

एक पहलवान बच्चे ने एक कमजोर बच्चे को थप्पड़ मारा
कमजोर बच्चे ने पूछा - "यह थप्पड़ गुस्से से मारा है या मजाक से ?
पहलवान बच्चे ने कहा - गुस्से से
कमजोर बच्चा बोला - "फिर ठीक है,
क्योंकि मजाक मुझे बिलकुल पसंद नहीं है



4.

Funny Hindi Jokes

पत्नी- सुबह घर से निकलते समय भगवान को हाथ जोड़ कर निकला करो सब काम अच्छा होता है।
पति- मैं नहीं मानता..
शादी वाले दिन भी मैं भगवान को हाथ जोड़ कर ही निकला था।



5.

Funny Hindi Jokes

"दुनिया के दो सबसे मुश्किल काम:
पहला- अपना सुझाव किसी और के दिमाग में फिट करना।
दूसरा- किसी और का पैसा अपनी जेब में डालना।
जो पहले में कामयाब होता है उसे शिक्षक कहते हैं।
जो दूसरे में कामयाब होता है उसे व्यापारी कहते हैं।
और जो दोनों में कामयाब हो जाए उसे "पत्नी" कहते है



6.

Funny Hindi Jokes

"आठ साल के एक बच्चे ने अपनी मां से पूछा- मम्मी, मैं कहां से मिला?
बेटा.. मां बड़े प्यार से बोली- हम तुझे सुपर बाजार से खरीदकर लाए थे।
बेटा- जरूर उन दिनों वहां क्लियरेंस सेल लगी हुई होगी।
मां- कैसे जाना?
बेटा- अपनी उंगलियों को देखकर जाना सब की सब अलग-अलग साइज की हैं। क्लियरेंस सेल में ही ऐसा माल बिकता है।



7.

Funny Hindi Jokes

जाड़े के मौसम में लड़की ने चुपचाप रजाई के अंदर
अपने बॉयफ्रेंड को फोन लगाया ,
लड़की – मेरा बाबू सो गया क्या ?
लड़का – हाँ ,
लड़की – तो रिप्लाई कैसे किया बदमाश
लड़का – मैं बाबू का पापा बोल रहा हूँ ?



8.

Funny Hindi Jokes

भगवान: क्या चाहिए तुझे?
भक्त :
एक नौकरी,
पैसो से भरा कमरा,
सुकून की नींद
और
गर्मी से छुटकारा ।
भगवान : ✋तथास्तु
बेचारा भक्त अब बैंक के ATM का सिक्योरिटी गार्ड है, और वह AC में सोता रहता है!



9.

Funny Hindi Jokes

एक आदमी पेपर पढ़ रहा था जब उसकी बीवी ने उसके सिर पर जोर से फ्राईंग पैन दे मारा!

यह किस लिए मारा उस आदमी ने पूछा?

बीवी ने जवाब दिया, आज तुम्हारी पैंट की जेब से एक कागज का टूकड़ा मिला उस पर 'जेन्नी' लिखा हुआ था इसलिए!

अरे पिछले हफ्ते मैं रेस कोर्स गया था और जिस घोड़े पर मैंने पैसे लगाए थे उसका नाम 'जेन्नी' था '' आदमी ने सफाई दी!

उसकी बीवी ने उससे माफी मांगी और वह अपना काम करने रसोई के अंदर चली गई!

तीन दिन बाद वह आदमी घर में टी.वी. देख रहा था जब उसकी बीवी ने और एक बड़े फ्राईंग पैन से उसके सिर पर बड़ी जोर से मारा इतने जोर से की वह बेहोश ही हो गया!

जब उस आदमी को होश आया उसने पूछा अब यह किस लिए मारा?

आज दिन में तुम्हारे घोड़े का फोन आया था तुम्हारे बारे में पूछ रहा था.... इसलिए... उसकी बीवी ने जवाब दिया!



10.

Funny Hindi Jokes

"संता काफी दिनों के बाद पार्क में घूमने गया। लौटकर उसने अपनी पत्‍‌नी से कहा, जानती हो, आजकल लोग मुझे भगवान मानने लगे हैं!
पत्‍‌नी-तुम्हें कैसे पता?
संता- आज जब मैं पार्क में घूमने गया तो लोग मुझे देखकर बोले- हे भगवान, तुम फिर आ गए!"



11.

Funny Hindi Jokes

एक पति का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ और दुखी होकर घर से बाहर निकला और पीछे पीछे उसका बेटा भी उसके साथ आ गया!
वे दोनों घूमते घूमते एक ज़ोअलाजिकल गार्डन में पहुँच गए, दोनों एक बेंच पर बैठ गए सामने एक गधा घास चर रहा था!
बच्चे ने अपने बाप को पूछा पापा ये कौन सा जानवर है? बाप ने जवाब दिया बेटा ये गधा है!
उसी के साथ में एक गधी भी चर रही थी बच्चे ने पूछा पापा ये कौन है? बाप ने जवाब दिया बेटा ये इस गधे की बीवी है!
बच्चे ने पूछा तो क्या पापा गधे भी शादी करते है?
बाप ने दुखी होकर कहा.... हाँ बेटा!... सिर्फ गधे ही शादी करते है!



12.

Funny Hindi Jokes

अमिताभ बच्चन एक बार पब्लिक टॉयलेट में गए ,
जब बाहर आये तो ,
पूरे भीगे थे , जया बच्चन बोली –
ये क्या हुआ तुम पूरे कैसे भीग गए ?
अमिताभ – अरे क्या बताऊँ ,
जैसे ही टॉयलेट में गया अचानक एक लड़का चिल्लाया –
.
.
.
.
देखो अमिताभ बच्चन ,
और सारे लोग मेरी तरफ घूम गए ,, ? ?



13.

Funny Hindi Jokes

पत्नी ने शादी के कुछ दिन बाद जब रसोई घर में खाना बनाया तो अनुभव ना होने
के कारण खाने में मिर्च ज्यादा डाल दी।
पति बेचारा अज़ीब सा मुंह बनाकर खाने लगा तो पत्नी ने पूछा,
"क्या हुआ, खाना अच्छा नहीं बना क्या?"
पति: नहीं-नहीं खाना तो बहुत अच्छा बना है।
पत्नी: तो फिर आपकी आँखों में आँसू क्यों आ रहे हैं?
पति: अरे, यह तो ख़ुशी के आँसू हैं।
पत्नी: फिर आपने खाना क्यों छोड़ दिया?
पति: बस मैं मज़बूर हूँ। इतनी ख़ुशी मैं बर्दाशत नहीं कर पा रहा!



14.

Funny Hindi Jokes

"एक बार एक शिक्षक ने क्लास में बच्चों से एक सवाल पूछा।

शिक्षक: बच्चों अगर तुम देखो की तुम्हारे स्कूल के सामने एक बदमाश बम रख कर जा रहा है तो तुम क्या करोगे?

शिक्षक का सवाल सुन कर बच्चे एक दूसरे का मुंह ताकने लगे पर जवाब किसी को नहीं सुझा, तो आखिरी बेंच पर शिक्षक ने देखा की पप्पू बैठा हुआ मुस्कुरा रहा है। पप्पू को मुस्कुराता हुआ देख कर शिक्षक ने उस से पूछा, "बेटा पप्पू क्या तुम जवाब जानते हो"?

पप्पू: जी मास्टरजी जवाब तो मेरे पास है पर मैं बताउंगा नहीं क्योंकि उसके बाद आप मुझे मारोगे।

शिक्षक: नहीं बेटा नहीं मारूंगा तुम जवाब बताओ।

पप्पू: मास्टरजी पहले तो हम कुछ देर इंतज़ार करेंगे कि पुलिस आकर उस बम को निष्क्रिया कर दे और अगर पुलिस नहीं आयी तो हम चुपचाप वह बम लाकर स्टाफ रूम में रख देंगे।



15.

Funny Hindi Jokes

राम और रावन का अंतिम युध्द चल रहा था
अचानक रावन ने देखा की राम के पीछे कोई खडा है
रावन : चल बाय, मैं चलता हूँ
राम : अरे क्या हुआ?
रावन : कुछ नहीं मैं चलता हूँ
राम : अरे मगर हुआ क्या? ये तो बता
रावन: इतनी सी बात के लिए रजनीकांत को क्यों बुलाया??????



16.

Funny Hindi Jokes

मल्लिका शेरावत स्विमिंग पूल में गयी
गार्ड ने मल्लिका को देखा तो बोला
गार्ड – मैडम आप ये क्या पहन कर आयी हैं
मल्लिका – क्या हुआ बिकनी ही तो है
गार्ड – यहाँ बिकनी allow नहीं है
मल्लिका – कोई बात नहीं
मैं इसे निकाल देती हूँ ? ?
गार्ड बेहोश ? ?



17.

Funny Hindi Jokes

Me : तेरा नाम क्या है ?
She : तमन्ना !
Me : तेरे बाप का नाम सरफरोशी है क्या ?...
She : क्यों ?
Me : क्योंकि सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है



18.

Funny Hindi Jokes

राजू - शादीशुदा लोगों के लिए एक एडवाइस है मोहन- क्या है?
राजू- यही की फ्रिज से जब पानी का बोतल निकालो तो भर कर ही रखो मोहन- क्यों?
राजू- क्योंकि लेक्चर शुरू होगा पानी के बोतल से और खत्म होगा दारू के बोतल पर ।



19.

Funny Hindi Jokes

पप्पू कॉलेज की लड़की से बोला:
“आई लव यू, अब तुम मुझे बोलो..”
लड़की : “मैं अभी जा कर सर को बोलती हूँ” :-X
पप्पू :
“पगली सर को मत बोल,
उनकी तो शादी हो गयी है”



20.

Funny Hindi Jokes

"अध्यापक - तुम कैसे सिद्ध करोगे कि साग-पात खाने
वाले की निगाहें तेज होती है
छात्र - सर , आज तक किसी ने बकरे या घोडे को
चश्मा लगाते देखा है क्या ?



21.

Funny Hindi Jokes

प्रेमी – कहाँ थी इतनी देर तक ?
प्रेमिका – मम्मी के साथ शॉपिंग करने गयी थी
प्रेमी – मैंने तुझे इतना याद किया,
तुझे हिचकी नहीं आई क्या ?
प्रेमिका – आई तो थी
पर ऐसे क्या पता चलता है कौन से वाले की है



22.

Funny Hindi Jokes

अब तक मुझे ये समझ नही आता था
कि सूरज के बल्ब फ्यूज होने पर कौन बदलता होगा...??
लेकिन अब बिलकुल साफ साफ पता चल चुका है
कि ये सब रजनीकांत जी ही करते होंगे...!!



23.

Funny Hindi Jokes

एक शादीशुदा जोड़ा रेस्ट्रान्ट में बैठे थे बीवी कि नजर जब सामने के टेबल पर पड़ी तो देखा कि एक आदमी शराब पी रहा था!

पति ने पूछा तुम तो बहुत गौर से इस आदमी को देख रही हो क्या तुम इसे जानती हो?

हाँ जानती हूँ! ये मेरा पहला पति है, और ये पिछले सात साल से पी रहा है जब से मैं इसे छोड़कर आयी हूँ!

वाह अद्भुत! पति ने कहा मैं तो सोच भी नहीं सकता कि कोई आदमी किसी के जाने की ख़ुशी को इतना लम्बा सेलिब्रेट कर सकता है!



24.

Funny Hindi Jokes

"सोनू (मोनू से)- तुम्हारी छतरी में तो छेद है।
मोनू (सोनू से)- हां पता है और इसे मैंने ही किया है।
सोनू- लेकिन क्यों?
मोनू- अरे यार जब बारिश बंद होती है तो पता चल जाता है।



25.

Funny Hindi Jokes

जब देर रात कोई टौंट मार के पूछता है..
"सोये नहीं.. अभी तक ऑनलाइन हो.. क्या बात है..?"
मन होता है की अपना सड़ता हुआ मोजा उसपे फेंक के कहूँ..
"होश में आ गधे.. तू भी तो ऑनलाइन है..!!"



26.

Funny Hindi Jokes

हमारा एडमिन एक सुंदर लड़की को हर रोज़ एक गुलाब दिया करता था
लाल गुलाब ? वो हँस के लेती थी एडमिन से…?
? देता रहा बहुत दिनों तक…
फिर उसने कहा “गुलाब के साथ मीठी मिसरी भी लाया करो”…..?
एडमिन उसे वो भी देता रहा रोज़…
रोज़ एक लाल गुलाब और एक मिसरी की डली…??
यूँ ही चलता रहा सिलसिला कुछ हफ़्तों तक…
…फ़िर एक दिन एडमिन ने उसे गुलाब दिया पर
लड़की ने वापस कर दिया तुरंत…?
…और मुस्करा के बोली,
“बस भैया अब और जरुरत नहीँ” “गुलकन्द बन गया है.”?
???????



27.

Funny Hindi Jokes

आज का महाज्ञान
प्यार ❤ में धोका ? खाने के बाद
या फिर
Breakup ? होने के बाद…?
अपने हाथ की नस काटने के बजाये,?
उसके घर की बिजली ⚡ या
केबल सप्लाई ? काट कर देखिये…
बहोत अच्छा लगेगा…????



28.

Funny Hindi Jokes

"पत्नी जब मायके जाती है और फिर जब पति कि याद आती है तो कैसे रोमांटिक sms भेजती है देखिये।

"मेरी मोहब्ब्त को अपने दिल में ढूंढ लेना;
और हाँ, आंटे को अच्छी तरह गूँथ लेना!

मिल जाए अगर प्यार तो खोना नहीं;
प्याज़ काटते वक्त बिलकुल रोना नहीं!

मुझसे रूठ जाने का बहाना अच्छा है;
थोड़ी देर और पकाओ आलू अभी कच्चा है!

मिलकर फिर खुशियों को बाँटना है;
टमाटर जरा बारीक़ ही काटना है!

लोग हमारी मोहब्ब्त से जल न जाएं;
चावल टाइम पे देख लेना कहीं गल न जाएं!

कैसी लगी हमारी ग़जल बता देना;
नमक कम लगे तो और मिला लेना!



29.

Funny Hindi Jokes

एक ऑटो वाले की शादी हो रही थी।
जब उसकी दुल्हन फेरों के वक्त उसके
पास बैठी तो वह बोला, थोड़ा पास होकर बैठो, अभी एक और बैठ सकती है।
फिर क्या था मण्डप मे ही दे चप्पल दे चप्पल



30.

Funny Hindi Jokes

इस बार पप्पू ने फिज़िक्स को हिला डाला!
इस सवाल पर सारे सायंटिस्ट कर चुके हैं हाथ खड़े।
सवाल: कौन-सा लिक्विड गर्म करने पर सॉलिड बन जाता है?
पप्पू का जवाब: बेसन के पकौड़े।



إرسال تعليق

أحدث أقدم