एक आदमी ने अपनी सास पर गोली चला दी Saas Funny Hindi Jokes 03

1.




"एक आदमी ने अपनी सास पर गोली चला दी। उसकी सास ने उसे गिरफ्तार करवा दिया।

केस अदालत में पहुंचा तो जज ने उस आदमी से कहा, `मुझे मालूम हुआ है कि तुम शराब पीते हो और तुमने यह हरकत शराब के नशे में की थी। इसी से तुम्हें सबक लेना चाहिए कि शराब कितनी नामुराद चीज है। शराब की वजह से ही तुम आपे से बाहर हो गए। शराब की वजह से ही तुम्हारे मन में छुपी अपनी सास के लिए नफरत की भावना भड़क उठी। शराब की वजह से ही तुमने अपनी सास को मारने की नीयत से रिवाल्वर खरीदी। शराब की वजह से ही तुमने अपनी सास पर रिवाल्वर तानी और घोड़ा दबाया। और सबसे बड़ी बात शराब की वजह से ही तुम्हारा निशाना चूका।



2.




मानसिक शांति हेतु सलाह –
शब्द से शब्द बढ़ता है
फिर वादविवाद होता है
जिससे मन पर बहुत बुरा असर पड़ता है
इसीलिये जहाँ तक हो सके…
सारी बातें मारपीट से ही सुलझाने का प्रयास करें !!



3.




टीचर :सबसे ज्यादा नशा किस चीज़ में होता हे?
स्टूडेंट :पढाई में
टीचर : वो कैसे?
स्टूडेंट :टीचर, किताबें खोले ही नींद आ जाती है..



4.




"एक सीनियर सिटिजन अपनी नई कार 100 की स्पीड में चला रहे थे। चलते-चलते उन्होंने शीशे में देखा कि पुलिस की एक गाडी उनके पीछे लगी हुई है।

उन्होंने कार की स्पीड और बढ़ा दी। 140 फिर 150 और फिर 170...।

अचानक उन्हें याद आया कि इन हरकतों के लिहाज से वे बहुत बूढ़े हो चुके हैं और ऐंसी हरकतें उन्हें अब शोभा नहीं देतीं।

उन्होंने सड़क के किनारे कार रोक दी और पुलिस का इंतज़ार करने लगे।

पुलिस की गाडी करीब आकर रुकी और उसमे से इंस्पेक्टर निकलकर बुजुर्ग महाशय के पास आया। उसने अपनी घडी में समय देखा और बुजुर्ग से बोला, "सर, मेरी शिफ्ट ख़त्म होने में मात्र 10 मिनट बाकी हैं। आज शुक्रवार है और शनिवार, रविवार मेरा अवकाश है। इतनी स्पीड से कार चलाने का अगर आप मूझे कोइ ऐंसा कारण बता सके जो मैंने आज तक नहीं सुना हो तो मैं आप को छोड़ दूंगा।"

बुजुर्ग ने बहुत गंभीर होकर इंस्पेक्टर की तरफ देखा और कहा, "बहुत साल पहले मेरी बीवी एक पुलिसवाले के साथ भाग गयी थी। मैंने सोचा कि तुम उसे लौटाने आ रहे हो।"

इंस्पेक्टर वहाँ से जाते हुए बोला, "हेव ए गुड डे, सर।



5.




"एक बच्चे ने पिता से एक शादी समारोह में पूछा-पापा, शादी के मंडप में दूल्हा, दुल्हन का हाथ क्यों पकड़ता है?
पिता ने लंबी सांस भरते हुए कहा- बेटा यह तो एक रस्म है, कुश्ती से पहले पहलवान भी अखाड़े में हाथ मिलाते हैं।



6.




एक भिखारी ने एक घर के दरवाजे पर दस्तक
दी। एक 37-38 साल की महिला ने
दरवाज़ा खोला।
भिखारी: "एक रोटी दे दो।"
महिला: "शर्म नहीं आती, इतने हट्ठे-कट्ठे
हो, कुछ काम-धाम क्यों नहीं करते?"
भिखारी: "मैडम, आप भी तो इतनी सुन्दर
गोरी-चिट्टी हैं, गजब का फ़िगर है, उम्र
भी ज्यादा नहीं है। आप मुंबई जाकर
हीरोइन क्यों नहीं बन जातीं?"
महिला: "ज़रा ठहरो, मैं अभी तुम्हारे लिए
हलवा-पूड़ी बना के लाती हूँ।"...



7.




आज शाम तक अगर पचास हजार रूपयों का इन्तजाम नहीं हुआ तो बेइज्जती से बचने के लिये मुझे जहर पी लेना पड़ेगा! क्या तू मेरी मदद कर सकता है दोस्त ?”

”क्या करूं ? मेरे पास तो एक बूंद भी नहीं है!



8.




एक खूबसूरत लडकी बस स्टैंड पर खडी थी |
एक नौजवान बोला- चांद तो रात में निकलता हैं ,
आज दिन में कैसे निकल आया ?
लडकी बोली - अरे उल्लू तो रात को बोलता था ,
आज दिन में कैसे बोल रहा हैं |



9.




"एक बार एक मनोचिकित्सक जब अपने क्लीनिक पहुंचा तो उसने वहां दो मरीजों को पाया।

एक छत से उल्टा लटका हुआ था जबकि दूसरा ऐसा अभिनय कर रहा था जैसे कि वह कुल्हाड़ी से लकडि़यां काट रहा हो।

डॉक्टर ने अभिनय करने वाले से पूछा, "यह आदमी उल्टा क्यों लटका हुआ है?"

मनोचिकित्सक की बात सुन उस मरीज़ ने हँसते हुए कहा, "वह बेवकूफ समझता है कि वह बल्ब है।"

डॉक्टर: तुम उसे फौरन नीचे उतारो।

मरीज: उसे नीचे उतार दूंगा तो फिर मैं क्या अंधेरे में लकडि़यां काटूंगा?



10.




"एक आदमी की बीवी लापता हो गई। उस आदमी ने अखबार में बीवी की गुमशुदगी का इश्तहार कुछ इस तरह छपवाया -
मेरी बीवी पिछले पांच दिनों से लापता है।
जो कोई भी उसकी खोज-खबर मेरे पास लाएगा या उसे खोजने की कोशिश करेगा।
वह अपनी जान से हाथ धो बैठेगा!"



11.




"एक बार एक नर्सरी स्कूल का शिक्षक स्कूल बस में बच्चों को घर छोड़ने जा रहा था, कि तभी अचानक पास से एक अग्निशमन वाहन बड़ी तेजी से निकला, जिसमे कि एक कुत्ता आगे वाली सीट पर बैठा था जिसे देख बच्चों में चर्चा छिड गयी कि अग्निशमन गाडी में कुत्ता क्या करता होगा!

पहला बच्चा बोला, "वे उसे भीड़ को पीछे रखने के लिए इस्तेमाल करते होंगे!"

तभी दूसरा बच्चा बोला नहीं वे उसे सिर्फ अच्छे भाग्य कि कामना हेतु रखते होंगे!

तभी इन दोनों बच्चों कि बात सुन कर एक तीसरा बच्चा बोला, मुझे तो लगता है कि वे इसे आग बुझाने के लिए नल ढूँढने के काम में लाते होंगे!



12.




"एक बार एक शिक्षिका कक्षा में बच्चों से सवाल पूछती है;

शिक्षिका: खाली स्थान की पूर्ति करो, 900 चूहे खा कर बिल्ली ________ चली?

पप्पू: 900 चूहे खा कर बिल्ली धीरे-धीरे चली!

शिक्षिका (गुस्से से): खड़े हो जाओ, मजाक करते हो!

पप्पू: मैडम जी ये भी मैंने आपका दिल रखने के लिए कह दिया वरना 900 चूहे खा कर बिल्ली तो क्या बिल्ली का बाप भी नहीं चल सकता!



13.




"बच्चा फोन पर अपनी टीचर से-मैडम मेरा बेटा बहुत बीमार है, वह आज स्कूल नहीं आ पाएगा।
टीचर- जी अच्छा, लेकिन आप कौन बोल रहे हैं।
बच्चा- मेरे पापा बोल रहे हैं।



14.




पत्नी (पति से)- मैं बचूंगी नही मर जाऊंगी..
पति (पत्नी से)- मैं भी मर जाऊंगा!
पत्नी- मैं तो बीमार हूं इसलिए मर जाऊंगी तुम क्यों मर गये?
पति- मैं इतनी खुशी बर्दाश्त नही कर सकता!



15.




"पत्नी (पति से)- अगर मैं मर जाऊं तो तुम दोबारा शादी करोगे?
पति (पत्नी से)- बिल्कुल नही।
पत्नी- मुझे यकीन है तुम दोबारा शादी करोगे।
पति- ओ के, मैं शादी करूंगा।
पत्नी- क्या तुम उसको हमारे बेड पर सुलाओगे?
पति- हां।
पत्नी- क्या तुम मेरी जीन्स उसको पहनने दोगे?
पति- नही वो तुम्हारे से लंबी है।



16.




"एक बार एक शिक्षक ने क्लास में बच्चों से एक सवाल पूछा।

शिक्षक: बच्चों अगर तुम देखो की तुम्हारे स्कूल के सामने एक बदमाश बम रख कर जा रहा है तो तुम क्या करोगे?

शिक्षक का सवाल सुन कर बच्चे एक दूसरे का मुंह ताकने लगे पर जवाब किसी को नहीं सुझा, तो आखिरी बेंच पर शिक्षक ने देखा की पप्पू बैठा हुआ मुस्कुरा रहा है। पप्पू को मुस्कुराता हुआ देख कर शिक्षक ने उस से पूछा, "बेटा पप्पू क्या तुम जवाब जानते हो"?

पप्पू: जी मास्टरजी जवाब तो मेरे पास है पर मैं बताउंगा नहीं क्योंकि उसके बाद आप मुझे मारोगे।

शिक्षक: नहीं बेटा नहीं मारूंगा तुम जवाब बताओ।

पप्पू: मास्टरजी पहले तो हम कुछ देर इंतज़ार करेंगे कि पुलिस आकर उस बम को निष्क्रिया कर दे और अगर पुलिस नहीं आयी तो हम चुपचाप वह बम लाकर स्टाफ रूम में रख देंगे।



17.




रेलवे TC:- बाबा कहाँ जाओगे ?
साधु बाबा : -जहाँ राम का जन्म हुआ था .
TC: टिकट दिखाओ ?
साधु बाबा : -नहीं है बच्चा
TC:- तो चलो ………
साधु : -कहाँ ?
TC: -जहाँ कृष्ण का जन्म हुआ था ।।



18.




कर्मचारी :-सर शर्ट अच्छी लग रही है आप पे…
मैनेजर :- छुट्टी नहीं मिलेंगी…!
कर्मचारी : सर सिर्फ शर्ट अच्छी लग रही है मुह वैसा ही है कुत्ते जैसा…



19.




"बाप: जब तुम रात को अपनी मम्मी के पास जाओगी तो ये लिफाफा अपनी मम्मी को देना और उससे कहना कि पापा ने कहा है अब तुम 18 साल की हो गयी हो और बच्चे की परवरिश के लिए ये मेरा आखिरी चैक है!



तब तुम थोड़ी देर खड़ी रहना और उसके चेहरे के भाव देखना!

रात को लड़की अपनी माँ के पास गयी उसे वह लिफाफा पकड़ाया और अपने पापा कि बोली हुई बात को बोलने लगी!

मम्मी, पापा ने कहा है कि मैं अब 18 साल की हो गयी हूँ तो ये उनका मेरी परवरिश के लिए आखिरी चैक है! अब मैं तुम्हारे चहेरे के भाव देखने के लिए रुकी हूँ!

माँ: अब जब तुम अपने पापा के पास जाओगी तो उनसे यह कहना कि 18 साल के बाद मैं उसे बता रही हूँ कि वो तुम्हारा बाप नहीं है!

जब ये बात तुम अपने पापा से कहोगी तो तब तुम वहां खड़े होकर उसके चहेरे के भाव देखना!



20.




अध्यापिका (छात्रों से)- सोच और वहम में क्या फर्क है?
छात्र (अध्यापिका से)- आप मस्त आइटम हैं ये हमारी सोच है,
और हम अभी बच्चे हैं ये आपका वहम है।



21.




एक आदमी को अपनी पत्नी को Kiss करना था ,,
उसने अपने बेटे को बोला : बेटा Balcony में खड़े हो जाओ
और colony में क्या चल रहा है वो देख के बताता रह .
बेटा शुरू हो गया :शर्मा जी सब्जी ला रहे है ,
वर्मा जी स्कूटर स्टार्ट कर रहे है ,
बच्चे क्रिकेट खेल रहे है ,
शुक्ला जी अपनी दुकान संभाल रहे है ,
पिंटू के मम्मी -पापा Kiss कर रहे है .
आदमी : तुझे कैसे पता .??
बेटा : पिंटू भी Balcony में खड़ा है



22.




मै तो आज परेशान हो गया सुबह से फोन पे फोन आ रहे है
1 मुजे भी चाहिए
1 मुजे भी चाहिए
मैंने तो ऐसे ही लिख दिया था
बीवी की आवाज कम करने का रिमोट यहाँ मिलता है
लिखना टीवी था
छप गया बीवी
उस में मेरी क्या गलती ।



23.




"बच्चा- पापा जल्दी ठंडा पानी लेकर चलो मम्मा के पास चलो।
पापा- क्यों?
बच्चा- मम्मा कह रही हैं कि पहले तेरे बाप के और अब तेरे लक्षण देख-देख कर मेरे देह में आग लग जाती है।



24.




"पति- पता है, तुम्हें देखते ही मैंने तय कर लिया था कि शादी करूंगा तो तुम्हीं से।
पत्नी- अच्छा।
फिर खुशी से शर्माते हुए पत्नी ने कहा- मैं तुम्हें पहली ही नजर में इतनी अच्छी लगी थी।
पति- हां, क्योंकि मेरा बॉस रोज मुझे डांटता था कि मैं हमेशा घर में ही क्यों रहना चाहता हूं? ऑफिस में समय क्यों नहीं देता? इसका हल तुम्हें देखते ही मुझे सूझ गया था। मुझे पता था कि तुम घर में रहोगी तो मैं ऑफिस में ही रहना चाहूंगा।



25.




"जन्मदिन का तोहफा
रमा- आज मेरे पति का जन्मदिन है
मैं उन्हें एक यादगार तोहफा देना चाहती हूं पर समझ में नहीं आ रहा उन्हें क्या उपहार दूं?
सीमा- उपहार अपनी पसंद का देना चाहती हो या उनकी पसंद का?
रीमा- उनकी ही पसंद का देना ठीक रहेगा आखिर जन्मदिन तो उन्हीं का है ना।
सीमा- ठीक है तो फिर तलाक दे दो।



26.




एक लड़का बड़ा दुखी था. दोस्त ने कारण पूछा…
लड़का: मैंने एक लड़की को तीन साल
तक रोज एक लव लेटर भेजा.
दोस्त: तो…
अब लड़की शादी के लिए बोल रही है?
लड़का: नहीं, पोस्टमैन से शादी कर रही है.



27.




"अध्यापक- हर सफल आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है, इस वाक्य से तुम क्या समझते हो?
चिंटू- यही कि किताबों में समय बर्बाद करने से अच्छा है किसी लड़की के पीछे



28.




एक हैदराबादी परिवार में बेटा स्कूल से रोता हुआ घर आया...
मां - काईकू रोरा?
बेटा - टीचर मारी मेरेकू
मां - काईकू मारी चुडैल तेरेकू?
बेटा - मैं मुर्गी बोला उसकू
मां - अरे काईकू ऐसा बोला रे?
बेटा - काईकू बोले तो? हर ईक्जामा में आंडा देरी मेरेकू....



29.




"सेवा में,
प्रधानाचार्य
हाई स्कूल,पटना
सर,
बात ये हुई कि मेरे पिताजी ने मुझे फीस के लिए 500 रुपये दिए थे, 100 रुपये की फिल्म देखी, 150 की ड्रिंक, 50 रुपये का गर्लफ्रेंड का रिचार्ज करवा दिया, 200 रुपये कॉमर्स वाली मैडम की वजह से शर्त में हार गया, मैं समझता था कि उसका सिर्फ गणित वाले सर से चक्कर है, पर उसका तो आपके साथ भी चक्कर निकला।
अब आपके पास दो ही रास्ते हैं, मेरी फीस माफ़ या आपके राज़ का पर्दाफाश।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी

आपकी बेटी का बॉयफ्रेंड



30.




"लम्बी हवाई यात्रा करते हुए आइन्स्टीन और बंता एक दूसरे के सामने बैठे हुए थे!
आइन्स्टीन ने कहा चलो एक खेल खेलतें हैं, मैं एक प्रश्न पूछता हूँ अगर तुम्हें उसका जवाब न आये तो तुम मुझे 5 डॉलर देना अगर मुझे जवाब नहीं आएगा तो मैं तुम्हें 500 डॉलर दूंगा!
आइन्स्टीन ने पहले प्रश्न पूछा: धरती से चंद्रमा की दूरी कितनी है?
बंता ने कुछ नहीं कहा और अपनी जेब से 5 डॉलर निकाले!
अब बंता की बारी थी उसने आइन्स्टीन से पूछा, ऐसा क्या है जो तीन पैरों पर पहाड़ी पर चढ़ता है और चार पैरों पर वापिस उतरता है?
आइन्स्टीन ने नेट पर खोजना शुरू कर दिया उसने अपने सभी दोस्तों को पूछा, और एक घंटे के बाद उसने बंता को 500 डॉलर दे दिए, आइन्स्टीन ने पागल होते हुए पूछा, अब बताओ वो क्या है जो तीन पैरों पर पहाड़ी पर चढ़ता है और चार पैरों पर उतरता है?
बंता ने जेब से 5 डॉलर निकाले और आइन्स्टीन को दे दिए!



Post a Comment

Previous Post Next Post