पत्नी (पति से)- मेरा बर्थ डे गिफ्ट कहां है Pati Patni Funny Hindi Jokes 10

1.

Funny Hindi Jokes

"पत्नी (पति से)- मेरा बर्थ डे गिफ्ट कहां है?
पति (पत्नी से)- वो सड़क पर रेड कलर की कार देख रही हो?
पत्नी- खुशी से उछल जाती है अरे वाह..
पति- इसी कलर की नेलपॉलिश तेरे लिए लाया हूं।



2.

Funny Hindi Jokes

"अध्यापक (चिंटू से)- बाबर भारत से वापस कब लौटा?
चिंटू (अध्यापक से)- पता नहीं सर।
अध्यापक- बोर्ड पर नहीं देख सकते नाम के साथ ही तो लिखा है।
चिंटू- मैंने सोचा शायद वह उसका फोन नंबर लिखा है।



3.

Funny Hindi Jokes

दवा और दारु में क्या अंतर है?
दवा एक गर्लफ्रेंड है जिसकी
एक्सपायरी डेट आ जाती है पर दारू
एक बीवी की तरह होती है
जितनी पुरानी होती है
उतना सर चढ़ कर बोलती है.



4.

Funny Hindi Jokes

"संता कौन बनेगा करोड़पति शो में गया!
अमिताभ बच्चन ने संता से पूछा: संताजी आप किसके साथ यहाँ आये है?
संता: पिताजी के साथ!
अमिताभ: आप के पिताजी का शुभनाम?
संता: हाँ...जी!
अमिताभ: क्या नाम है आपके पिताजी का?
संता: जी!
अमिताभ: अरे संताजी, मैं आपसे आपके पिताजी का नाम पूछ रहा हूँ?
संता: पहले मुझे चार ऑप्शन तो दो!



5.

Funny Hindi Jokes

"टीचर - बस के ड्राइवर और कंडक्टर में क्या फर्क होता है?
स्टूडेंट - कंडक्टर अगर सो जाए तो किसी का टिकट नहीं कटेगा और ड्राइवर अगर सो जाए तो सबका टिकट कट जायेगा



6.

Funny Hindi Jokes

"कल्लू नाविक लगभग दो साल बाद अपने घर लौटा
वह किसी गुप्त कार्य के लिए उसके विभाग द्वारा भेजा गया था
जब वह घर पहुंचा तो उसने देखा
कि उसकी पत्‍‌नी ने एक बच्चे को जन्म दिया है
उसे यह देखकर बहुत गुस्से आया और पूछने लगा-
क्या यह बच्चा मेरे दोस्त छज्जू का है?
उसकी पत्नी ने रोते हुए कहा नही!
तो क्या ये बच्चा मेरे दोस्त नौरंगी का है?
उसकी पत्नी ने फिर परेशान होकर कहा नही!
कल्लू ने पूछा फिर ये किसका बच्चा है जो मेरा अच्छा दोस्त नही है!
उसकी पत्नी ने कहा ये आपके किसी भी दोस्त का नहीं है मेरे अपने भी कई अच्छे दोस्त है उसने सिसकते हुए कहा!



7.

Funny Hindi Jokes

"आज कल के बच्चे भी बड़े सयाने (समझदार) होते हैं!
मैडम: एक दफा का ज़िक्र था अकबर बादशाह अपने बिस्तर पर लेटा था कि...
(एक लड़का उनके बीच में आ जाता है)
बच्चा: मिस, राहुल मेरे लंच बॉक्स को खोल रहा है!
मैडम: राहुल, मैं थप्पड़ मार दूंगी, बैठ जाओ!
मैडम: अच्छा बच्चों मैं कहा थी?
बच्चे: अकबर के बिस्तर पर!



8.

Funny Hindi Jokes

"एक बार एक पति ने अपनी पत्नी से मसखरी करने के इरादे से कहा," कल मेरे, ख्वाब में एक लड़की आई थी, वाह! क्या लड़की थी।"

पत्नी: अकेली ही आयी होगी?

पति: तुमको कैसे पता?

पत्नी: उसका पति मेरे ख्वाब में आया था।



9.

Funny Hindi Jokes

संता वाचमैन की नौकरी के लिये बंता (station master) के पास जाता है.
बंता ने संता से पूछा- अगर एक ही रेलवे ट्रेक पर दो गाडियां आमने-सामने भिड जाये तो क्या करोगे.
संता- एक गाड़ी को दूसरी गाड़ी पर स्विच कर दूंगा.
बंता- अगर लीवर काम नही कर रहा हो तो.
संता- हाथ से लीवर खीचने की कोशिश करूँगा.
बंता- इसके बाद भी बात न बने तो.
संता- दोनों तरफ के स्टेशन मास्टर को खबर कर दूंगा.
बंता- अगर फोन खराब हो तो.
संता- लाल कपड़ा लेकर खड़ा हो जाऊँगा.
बंता- अगर लाल कपड़ा नही मिले तो.
संता- इसके बाद मै अपनी घरवाली को बुलाऊंगा.
बंता- क्यों, वो इंजीनियर है क्या?
संता- नही, उसने एक बार भी ट्रेन की टक्कर नही देखी है.........



10.

Funny Hindi Jokes

"दुकान खुलने का वक़्त!
एक बार एक शराबी रात के 12 बजे शराब की दुकान के मालिक को फ़ोन करता है और कहता है;
शराबी: तेरी दुकान कब खुलेगी?
दुकानदार: सुबह 9 बजे!
शराबी फिर थोड़ी देर बाद दोबारा दुकानदार को फ़ोन करके पूछता है;
शराबी: तेरी दुकान कब खुलेगी?
दुकानदार: कहा ना सुबह 9 बजे!
कुछ देर बाद शराबी फिर से दुकानदार को फ़ोन कर देता है और पूछता है;
शराबी: भाईसाहब आपकी दुकान कब खुलेगी?
दुकानदार: अबे तुझे कितनी बार बताऊँ सुबह 9 बजे खुलेगी इसीलिए सुबह 9 बजे आना और जो भी चाहिए हो ले जाना!
शराबी: अबे, मैं तेरी दुकान के अन्दर से ही बोल रहा हूँ!"



11.

Funny Hindi Jokes

"पत्नी: तुम हमेशा मेरी फोटो अपने पास रखते हो और ऑफिस भी साथ में ही ले जाते हो क्यों?

पति: जब भी कोई समस्या आती है चाहे कितनी ही मुश्किल क्यों न हो मैं तुम्हारी फोटो देख लेता हूँ और समस्या गायब हो जाती है।

पत्नी: देखा, तुमने मैं तुम्हारे लिए कितनी चमत्कारी और भाग्यशाली हूँ।

पति: हाँ बिल्कुल, मैं तुम्हारी फोटो को देखता हूँ और अपने आप से कहता हूँ कि क्या इससे बड़ी भी कोई समस्या हो सकती है?



12.

Funny Hindi Jokes

बॉय : "तुझ में रब दिकता है,
यारा मै क्या करू"
गर्ल : "दर्शन कर, दक्षिणा दे,
प्रसाद ले और चला जा,
क्यू की तेरे पीछे और भी भक्त खड़े है".



13.

Funny Hindi Jokes

इंग्लैंड और इंडिया के मैच के बाद
धोनी की माँ : ‘बेटा ज़रा मार्केट से सब्जी ले
आना’।
धोनी : ‘नहीं माँ पब्लिक मारेगी’।
माँ : "मेरी साडी पहन के जा, कोई
नहीं पहचानेगा…॥
मार्केट में .... धोनी साडी पहन के ...
एक औरत - "कैसे हो धोनी ??’।
धोनी( चकरा गया ) : ‘आपको कैसे पता चला??’
औरत : ‘अबे में रैना हु…।’



14.

Funny Hindi Jokes

"एक सामाजिक अध्ययन का अध्यापक कक्षा में 'युद्ध और शांति' विषय पर पढ़ा रहा था, जब चैप्टर समाप्त हुआ तो अध्यापक ने बच्चों से पूछा:

तो तुम में से कितने लोग हैं जो युद्ध का विरोध करते हैं?

सभी ने बिना किसी झिझक के हाथ उठा दिए!

अध्यापक ने फिर पूछा आप में से कोई मुझे कारण देकर बता सकता है कि आप युद्ध का विरोध क्यों करते हैं?

कक्षा में सबसे पीछे बैठे हुए बच्चों ने सुस्ताते हुए अपने हाथ ऊपर उठाये और उन में से पप्पू खड़ा हो गया!

पप्पू ने कहा सर मैं बताता हूँ:

मैं युद्ध पसंद नही करता क्योंकि युद्ध से इतिहास बनते है और मुझे इतिहास (विषय) बिल्कुल पसंद नही!



15.

Funny Hindi Jokes

"पापा: बेटा आगे का क्या प्लान है?
होनहार बेटा: बस दसवीं में 98% आ जाये फिर 2 साल की मेहनत और आईआईटी।
उसके बाद एक साल की और मेहनत फिर आईआईएम तब 20 लाख का जॉब पैकेज .......लाइफ हैप्पी।
नालायक बेटा: बस दसवीं पास हो जाये फिर "रोडीज" में से बाइक जीत के आऊंगा।
"स्पलिटविल्ला" में से आपकी बहु फिर "इमोशनल अत्याचार" से उसे प्रमाणित करवाऊंगा।
अच्छी रही तो ठीक, नही तो.....
प्रोसेस रिपीट।



16.

Funny Hindi Jokes

जज - आखिरी बार किससे मिलना चाहोगे?
अपराधी - जी अपनी बीवी से
जज-क्यों मां-बाप से नहीं मिलोगे?
अपराधी- जी मां-बाप तो मौत के बाद दूसरा जन्म लेते ही मिल जाएंगे
लेकिन
बीबी के लिए
फिर साला 25 साल इंतजार
एक अच्छी नौकरी
शादी का खर्चा
लड़की देखने जाना
लड़की के मां-बाप को पसंद आना
साला बहुत लफड़े होते हैं..!!



17.

Funny Hindi Jokes

क्या सचमुच एक दिन एक टीचर अपने क्लास के पांच साल के बच्चों को जानवरों के नाम पढा रही थी. उसने एक डियर (हिरण) की तस्वीर छोटे बंटी को दिखाकर पूछा,ये कौन सा जानवर है? बंटी ने उस तस्वीर की तरफ बहुत देर तक देखा, कुछ याद करने की कोशिश की और कहा-नही टीचर मुझे याद नही आ रहा है अच्छा ठीक है बंटी.. मैं तुम्हें थोडी हिंट देती हूं यह तो बताओ तुम्हारी मम्मी तुम्हारे पापा को क्या कहती है? बंटी का चेहरा एकदम खुशी से दमक गया, लेकिन फिर सोचकर उसने कहा, टीचर क्या सचमुच वह ..सूअर है?



18.

Funny Hindi Jokes

"एक शराबी ने अपने दोस्त को बड़े उदास स्वर में बताया – “मेरी बीबी ने मुझे नोटिस दिया है कि अगर मैंने शराब पीनी नहीं छोड़ी तो वह मुझे छोड़कर चली जायेगी.”

“ये तो सचमुच बहुत अफ़सोस की बात है.” – दोस्त ने हमदर्दी जताते हुए कहा.

“हाँ, भली औरत है …. बहुत याद आया करेगी उसकी … !”"



19.

Funny Hindi Jokes

"पति (पत्नी से)- सम्मोहन का अर्थ क्या हैं?
पत्नी (पति से)- किसी आदमी को अपने प्रभाव से वशीभूत करके उससे मनचाहा काम करा लेने को सम्मोहन कहते हैं।
पति (हंसते हुए)- अरे नहीं! उसे तो शादी कहते हैं।



20.

Funny Hindi Jokes

"एक औरत अपने बेडरुम के आईने के सामने खड़ी थी।
वह अपने आपको आईने में देखकर वह बहुत नाखुश थी तभी उसके पति का वहां आना हुआ। वह अपने पति से कहती है,"देखो ना आजकल मै कितनी बुजुर्ग, मोटी और गंदी दिख रही हूं, अपनी ऐसी हालत देखकर तो मेरा मूड ही खराब हो गया है मेरा मूड ठीक करने के लिए मेरी इच्छा है कि आप कम से कम एक बार मेरी तारीफ कर दो।"
उसके पति ने उसकी तारीफ़ करते हुए कहा,"अरे तुम तो कमाल हो इस उम्र में भी तुम्हारी आंखें इतनी अच्छी तरह से देख पाती है"।



21.

Funny Hindi Jokes

सोनूं, ''मां आज हमारे पड़ोसी ने मुझसे बातें की।''
मां, ''मैंने कहा था न कि अच्छे बच्चों से सभी बातें करते हैं। वैसे क्या कहा उन्होंने?''
सोनू, ''उन्होंने कहा कि फिर हमारे लॉन में आए तो मैं तुम्हारी टांगे तोड़ दूंगा।''



22.

Funny Hindi Jokes

मीनू (मां से)- ''मम्मी, आपके सिर में दो सफेद बाल क्यों आ गए हैं?''
मम्मी- ''जो बच्चे अपनी मम्मी को जितना तंग करते हैं, उनकी मम्मी के बाल उतने ही सफेद हो जाते हैं। समझीं?''
मीनूं- ''तभी मैं सोचूं, नानी के सिर के पूरे बाल क्यों सफेद हो गए।''



23.

Funny Hindi Jokes

"एक पागलों के अस्पताल में बहुत भीड़ हो चुकी थी, डाक्टर ने फैसला किया की जो मरीज कुछ ठीक हैं उन्हें यहाँ से भेज दिया जायेगा, इसलिए उन्होंने सभी मरीजों को एक बड़े हॉल में इक्कट्ठा किया!

वहां पहले से ही पूरी दिवार पर ब्लैकबोर्ड के आकर का दरवाजा बनाया था डाक्टर ने कहा जो भी मरीज इस दरवाजे को खोलेगा उसे एक आईसक्रीम दी जाएगी!

ऐसा सुनते ही सारे मरीज उस दिवार पर टूट पड़े, मरीजों ने दिवार को खरोंच दिया, और दरवाजे पर जो हैंडल लगाया था उसे भी तोड़ दिया!

डाक्टर को बहुत दुःख हुआ, तभी उसने देखा की एक मरीज कुर्सी पर बैठा दबी हंसी हंस रहा था, और अपने साथियों को देख रहा था!

डाक्टर को थोड़ा हौंसला आया की चलो आज एक मरीज तो है जिसे भेजा जाये, डाक्टर ने उससे पूछा, तुम दरवाजा खोलने की कोशिश क्यों नहीं कर रहे हो?

मरीज जो अपनी हंसी को ज्यादा देर तक नहीं रोक पाया, जोर से चिल्लाया, दरवाजा कैसे खुलेगा 'चाबी तो मेरे पास है



24.

Funny Hindi Jokes

बॉय १ : इलेक्शन की डेट फिक्स हो गयी है.
बॉय २ : तोह क्या हुआ...
बॉय १ : उस दिन पता चल जाएगा
की मोहल्ले की कौन कौन सी
लडकियां १८ साल की हो गयी हैं.



25.

Funny Hindi Jokes

"पत्नी, गुस्से में पति महोदय पर बरसी- मैं पूछती हूं कि ऐसा चोर नौकर क्यों रखा है?
पति- क्यों, क्या बात हो गई?
पत्नी- होना क्या था, आप परसों होटल से जो चांदी की प्लेट उठा लाए थे, वह इसने गायब कर दी है।



26.

Funny Hindi Jokes

एक क्लास में एक शिक्षिका ने बच्चों का हौंसला बढाने के लिए एक नुस्खा निकाला।
शिक्षिका: जिन बच्चों ने एक पाठ याद किया है वो मेरे हाथ पर किस करें।
शिक्षिका: जिन बच्चों ने 2 पाठ याद किये हैं, वो मेरे दोनों गालों पर किस करें।
तभी पप्पू बोलता है, “मैडम बिस्तर बिछा लो।”
शिक्षिका: क्यों?
पप्पू: क्योंकि मुझे पूरी किताब याद है।



27.

Funny Hindi Jokes

"पति-पत्नी आपस में बात कर रहे थे। पति के लिए 11 नंबर का अंश हमेशा ही शुभ रहा था।
11वें महीने की 11 तारीख को 11 बजे हमारी शादी हुई। हमारे मकान का नंबर भी 11 है।
एक रोज 11 बजकर 11 मिनट और 11 सेकेंड पर किसी ने बताया कि आज बड़ी रेस होने वाली है।
मैंने सोचा कि मेरे लिए 11 नंबर में जरूर चमत्कार छिपे हुए हैं।
मैं गया और 11वें नंबर की रेस के लिए 11वें घोड़े पर 11 हजार रुपए लगा दिए।
पत्नी (पति से)- तो क्या घोड़ा जीत गया? कमबख्त 11वें नंबर पर आया!



28.

Funny Hindi Jokes

एक बार फिर पप्पू बोर्ड की परीक्षा में टॉप होते होते बचा..!!

प्रश्न – नाइन (nine) किसे कहते हैं?
पप्पू –
“नाई” की लुगाई को नाइन कहते हैं।।
“Nine” is the wife of नाई,
She goes door to door देवे बुलावा।।



29.

Funny Hindi Jokes

"छात्र (अध्यापक से)- सब लोग हिंदी-इंग्लिश में बोलते हैं, गणित में क्यों नही बोलते?
अध्यापक (छात्र से)- ज्यादा 3-5 ना कर 9-2- 11 हो ले, नहीं तो 4-5 धर दूंगा तो 6 का 36 दिखने लगेगा।



30.

Funny Hindi Jokes

"एक शराबी ने दोस्तों की दावत का प्रोग्राम बनाया, और अपने ही घर से रात को बकरा चोरी किया।

रात को अपने दोस्तों के साथ खूब दावत का मजा लिया और सुबह जब घर पहुंचा तो बकरा घर में ही था।

यह देख उसने बीवी से पूछा, "ये बकरा कहाँ से आया?"

बीवी बोली, "बकरे को मारो गोली, ये बताओ रात को तुम चोरों की तरह कुत्ते को कहाँ ले गए थे?"



Post a Comment

Previous Post Next Post