एक बूढ़ा आदमी सड़क पार कर रहा था Best Funny Hindi Jokes 08

1.

Funny Hindi Jokes

एक बूढ़ा आदमी सड़क पार कर रहा था, तभी वह एक लड़की से टकरा गया।
उसने तुरंत कहा- सॉरी।
लड़की गुस्से से बोली- अंधे हो क्या, दिखता नहीं।
इतना कहकर वह आगे बढ़ी ही थी कि एक हैंडसम लड़के से उसकी टक्कर हो गई।
लड़के ने भी कहा- सॉरी।
इस पर लड़की बोली- इट्स ओके।
बूढ़ा आदमी खड़ा होकर यह सब देख-सुन रहा था।
उसने उस लड़की से कहा- ओ मैडम, मेरे सॉरी की स्पेलिंग गलत थी क्या?



2.

Funny Hindi Jokes

"टीचर (अजय से) - अच्छे काम करने वाले सदा स्वर्ग में जाते हैं, बताओ तुम कहां जाओगे।
अजय (टीचर से) - जाने को तो मैं कहीं भी चला जाऊंगा लेकिन मां ने स्कूल से सीधे घर आने को कहा है।



3.

Funny Hindi Jokes

लड़का – डार्लिंग तुम कहाँ थी ,मैं कल से तुम्हारा फ़ोन लगा रहा हूँ ,
लड़की – सॉरी बेबी ,
मैं फ्रेंड के साथ मॉल में गयी थी ,
बहुत सारा सामान ख़रीदा ,
लड़का – वाओ , क्या क्या लिया ?
लड़की – ज्यादा कुछ नहीं ,
बस 2 ब्रेसलेट ,
1 रुमाल ,
और 300 सेल्फ़ी




4.

Funny Hindi Jokes

आज शाम को मेरे मुहल्ले कि एक
लडकी गा रही थी.
"वो मेरी नींद मेरा चैन मुझे लौटा दो...
वो मेरा प्यार मेरा दर्द मुझे लौटा दो..."
मैने सिर्फ इतना कहा- ले ले बहन,
इतना बुरा मत गाया कर लेकिन..!
~ बहनजी ने मम्मी से पिटवा दिया ;-(
@@ और तब से मै इस सोच मे डूबा हूँ की 2014
मे बहन जी बोलना बन्द है क्या ?



5.

Funny Hindi Jokes

"शिक्षक महोदय महान वैज्ञानिक न्यूटन के बारे में बता रहे थे - न्यूटन बगीचे में बैठा हुआ था कि तभी एक सेब उसके सिर पर आकर गिरा। तब उसने गुरुत्वाकर्षण के नियम की खोज की।
एक छात्र बोला- बात बिलकुल साफ है सर!
अगर न्यूटन बगीचे न बैठकर कक्षा में बैठा होता, जैसे कि हम लोग बैठे हुए हैं, तो किसी चीज की भी खोज न कर पाता।



6.

Funny Hindi Jokes

महिला बार-बार वही बात दोहरा रही थी : जल्दी से खा लो वरना हलवा अंकल को दे दूंगी..
जब काफी देर हो गई तो Apna Group Admin bola – बहनजी, आपको जो फैसला करना है, जल्दी कीजिए..
आपके हलवे के चक्कर में मैं 4 स्टॉप आगे आ गया हूँ !!



7.

Funny Hindi Jokes

"एक औरत का पति काफी समय से कोमा में था। उसे कभी होश आता और कभी वो कोमा में चला जाता पर वो औरत हमेशा अपने पति के साथ ही रही। कभी भी उसे नहीं छोड़ा।

एक दिन आदमी को होश आया और उसने अपनी पत्नी को पास बुलाने का इशारा किया। पत्नी अपने पति के पास गयी।

पति ने भरी हुई आँखों से उसे कहा, "तुम्हें पता है न तुम हमेशा मेरे साथ रही हो। मेरे हर दुःख के समय तुम मेरे पास थी। जब मुझे नौकरी से निकाला गया तो उस समय तुम मेरे साथ थी। जब मेरा कारोबार डूब गया तब भी तुम साथ थी। जब हमारा घर नीलाम हुआ तब भी तुम साथ थी। फिर अब जब मेरा एक्सीडेंट हुआ और मेरी यह हालत हो गयी तब भी तुम मेरे साथ ही थी। अब बस मैं तुम्हें यही कहना चाहता हूँ कि अब तुम मुझे छोड़ कर चली जाओ, क्योंकि शायद तुम्हारे जाने से मेरा अच्छा समय आ जाये।"



8.

Funny Hindi Jokes

"एक शराबी आदमी सुबह सुबह अपने सिर को पकड़ कर जोर से कराह रहा था!

तभी उसकी पत्नी ने ताना मारते हुए कहा अगर तुम रात को इतनी शराब नहीं पीते तो अभी तुम्हारे सिर में इतना दर्द नहीं होता!

उसके पति ने कहा ये सब पीने कि वजह से नहीं हुआ, जब रात को मैं बिस्तर पर आया तो मैं बिलकुल ठीक था पर जब सुबह उठा तो मेरे सिर में जोर का दर्द था ये सब सोने कि वजह से हुआ!



9.

Funny Hindi Jokes

महिला ग्राहक -( दुकान्दार से ) -भाई साहब , एक शीशा चाहिए |
दुकानदार - हाथ का शीशा ?
महिला -नहीं , मुंह का शीशा | हाथ तो मैं बिना शीशे के भी देख सकती हुं |



10.

Funny Hindi Jokes

"प्यार पागल बनाता है!
दारू मूड फ्रेश करती है!
प्यार में नींद नही आती है!
दारू पीकर नींद अच्छी आती है!
प्यार एक मुलाकात के 2000/- रुपये!
दारू एक बोतल के 350/- रुपये!
प्यार में सबकी सुनो!
दारू पी कर सबको सुनाओ!
फैसला आपके हाथ में है!
पियो सिर उठा के!
जियो लडखडाके!
शराबी एकता संघ द्वारा शराबीहित मे जारी!



11.

Funny Hindi Jokes

आज टीचर ने कक्षा में बच्चों से पूछा, दहेज किसे कहते हैं? जवाब सुनकर टीचर हैरान हो गया... जब कोई लड़का किसी लड़की को जीवन भर झेलने के लिए तैयार हो जाता है। तो इसके बदले उसे दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को दहेज कहते हैं।



12.

Funny Hindi Jokes

"संता को उसके दोस्त ने अपने घर खाने पर बुलाया। निर्धारित समय पर जब संता दोस्त के घर पहुंचा तो देखा दरवाजे पर ताला लगा हुआ है और एक कागज चिपका है जिस पर लिखा है – मैंने तुम्हें बेवकूफ बनाया ।

संता ने फौरन होशियारी दिखाते हुए उस लाइन के नीचे लिखा – मैं तो आया ही नहीं था ।



13.

Funny Hindi Jokes

टीचर (छात्र से)- एक ऐसे पारिस्थितिक तंत्र की रचना बताओ,
जो हमारे जीवन में चलता रहता है?
छात्र- ऐसी तो कोई रचना नहीं है....
टीचर- अच्छी तरह सोचो और फिर बताओ।
तभी (चम्पू तपाक से बोला)- मैडम जी,
व्यक्ति डरते हैं महिलाओं से, महिलाएं डरती हैं कॉकरोच से,
कॉकरोच डरते हैं चूहे से, चूहे डरते हैं बिल्ली से,
बिल्ली डरती है कुत्ते से, कुत्ते डरते हैं आदमी से।



14.

Funny Hindi Jokes

"एक बार एक पति ने अपनी पत्नी से मसखरी करने के इरादे से कहा," कल मेरे, ख्वाब में एक लड़की आई थी, वाह! क्या लड़की थी।"

पत्नी: अकेली ही आयी होगी?

पति: तुमको कैसे पता?

पत्नी: उसका पति मेरे ख्वाब में आया था।



15.

Funny Hindi Jokes

"समानताएं:
1. घड़ी चौबीस घंटे टिक-टिक करती रहती है, और पत्नी चौबीस घंटे किट-किट करती रहती है।

2. घड़ी की सूइयाँ घूम-फिर कर वहीं आ जाती हैं। उसी प्रकार पत्नी को आप कितना भी समझा लो, वो घूम- फिर कर वहीं आ जायेगी और अपनी ही बात मनवायेगी।

3. घड़ी बिगड़ जाये तो मैकेनिक के यहाँ जाती है। पत्नी बिगड़ जाये तो मायके जाती है।

4. घड़ी को चार्ज करने के लिये सेल (बैटरी) का प्रयोग होता है, और पत्नी को चार्ज करने के लिये सैलेरी का प्रयोग होता है।

विषमतायें:
1. घड़ी में जब 12 बजते हैं तो तीनों सूइयाँ एक दिखाई देती हैं, लेकिन पत्नी के जब 12 बजते हैं तो एक पत्नी भी 3-3 दिखाई देती है।

2. घड़ी के अलार्म बजने का फिक्स टाइम है, लेकिन पत्नी के अलार्म बजने का कोई फिक्स टाइम नहीं है।

3.घड़ी बिगड़ जाये तो रूक जाती है, लेकिन जब पत्नी बिगड़ जाये तो शुरू हो जाती है।

4. सबसे बड़ा अंतर ये कि घड़ी को जब आपका दिल चाहे बदल सकते हैं, मगर पत्नी को चाह कर भी बदल नहीं सकते, उल्टा पत्नी के हिसाब से आपको खुद को बदलना पड़ता है।



16.

Funny Hindi Jokes

टीचर क्लास में सो गई, तो एक छोटा शरारती बच्चा उन्हें जगाने गया।
बच्चा बोला, टीचर, आप क्लास में सो रही हैं।
टीचर- नहीं बेटा, मैं सो नहीं रही, मैं तो आंखें बंद करके भगवान से बातें कर रही थी। अगले दिन वह बच्चा क्लास में सो गया, तो टीचर ने उसे जगाया।
टीचर- बेटा, क्लास में सोते नहीं है।
बच्चा- नहीं मैम मैं सो नहीं रहा था। मैं तो भगवान से बातें कर रहा था।
टीचर- अच्छा, तो क्या बोले भगवान?
बच्चा- भगवान बोले कि उनकी तो आपसे कोई बात नहीं हुई थी।



17.

Funny Hindi Jokes

"अध्यापक ने परीक्षा में चार पृष्ठों का निबन्ध लिखने को दिया- विषय था- आलस्य क्या हैं?
एक विद्यार्थी ने तीन पृष्ठों को खाली छोड़ दिया और चौथे पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा - यही आलस्य हैं।



18.

Funny Hindi Jokes

जून की गर्म दोपहरी में तीन आदमी सड़क के किनारे गङ्ढा खोद रहे थे। उनका बॉस पास ही पेड़ की छाया में खड़ा था।
एक आदमी बोला – ”देखो, हम यहां धूप में मर रहे हैं और हमारा अफसर छाया में आराम से खड़ा है। ये अन्याय क्यों हैं ?”
”पता नहीं।” – दूसरे ने कहा ।
”मैं पूछकर आता हूं” – पहले ने कहा और अफसर के पास गया।
”हम लोग धूप में काम कर रहे हैं और आप यहां छाया में खड़े हैं। ऐसा क्यों है? – उसने पूछा।
”अक्ल की वजह से” – अफसर ने कहा ।
”क्या मतलब ? ” – आदमी ने पूछा।
”मतलब ये कि मैं तुमसे ज्यादा अक्लमंद हूं ।” – अफसर ने कहा।
”वो कैसे ? साबित कीजिये” आदमी ने कहा।
”ठीक है । देखो मैं अपना हाथ इस पेड़ पर टिकाता हूं। अब तुम फावड़ा मेरे हाथ पर मारो।” – अफसर ने कहा।
आदमी ने जैसे ही उसके हाथ पर वार किया अफसर ने अपना हाथ वहां से हटा लिया। फावड़ा तने में जाकर लगा।
”यही अक्लमंदी है। समझे ?” – अफसर ने मुस्कराते हुये कहा।
आदमी सर झुकाये वापस चला गया। उसके साथी ने पूछा – ”उन्होंने क्या कहा ?”
”उन्होंने कहा हम लोगों में अक्ल कम हैं इसीलिये हम यहां हैं।”
”क्या मतलब? अक्ल कम है !” – साथी ने पूछा ।
आदमी ने सिर खुजाया और अपने दूसरे साथी के सिर पर हाथ रखकर तीसरे से कहा – ”फावड़ा उठाओ और मेरे हाथ पर मारो।



19.

Funny Hindi Jokes

"टीचर ने पांचवी कक्षा की कहानी पढ़ा कर पूरी की और उनकी सामान्य जानकारी जानने के लिए उनसे शब्दार्थ पूछने लगी!

उसने पूछा "किशोरावस्था" का क्या अर्थ होता है?

30 बच्चों की क्लास में किसी ने भी हाथ नहीं उठाया!

कुछ देर चुप रहने के बाद उसने उन्हें संकेत दिया!

किशोरावस्था, जैसे तुम सभी हो पर मैं नहीं!

अंत में पप्पू ने अपना हाथ उठाया और धीरे से कहा "कुंवारी"!



20.

Funny Hindi Jokes

बंता संता से: तुम एक दम से इतने अमीर कैसे बन गए?
संता: बस अपनी भूलने की बीमारी के कारण।
बंता: वो कैसे?
संता: दरअसल मेरे चाचा जी को दिल का दौरा पड़ा था। उस समय मैं डॉक्टर का नंबर भूल गया और मैं बस अमीर बन गया।



21.

Funny Hindi Jokes

शिक्षक -बच्चों तुम आपस में एकता से तथा मिलकर रहा, करो
हर काम मिल -जुलकर करने से बडा लाभ होता है !
छात्र- मगर जब हम परिक्षा के परचे आपस में मिलकर करते है
तो आप नाराज क्यों होते हैं ?



22.

Funny Hindi Jokes

"अध्यापक (छात्रों से)- बच्चों, अगर मन से प्रार्थना करें तो भगवान आपकी ख्वाहिश जरूर पूरी करेगा।
छात्र (अध्यापक से)- ये सब झूठ है सर..
अध्यापक- क्यों?
छात्र- अगर वो सच होता तो, अब तक आप दूसरे स्कूल में चले जाते।



23.

Funny Hindi Jokes

लड़का: I Love you
लड़की: लेकिन मैं किसी और से प्यार करती हूं।
लड़का: ओके, कोई बात नहीं। मेरे लिए तो तुम्हारी खुशी ही सबसे बड़ी चीज है।
इस कहानी से शिक्षा मिलती है कि जहां और कुछ नहीं कर सकते, वहां डायलॉग तो अच्छा



24.

Funny Hindi Jokes

घोंचू- मेरे पापा इतने होशियार हैं कि वो जब भी माचिस लेते हैं
तो माचिस की तीलियां डिब्बी खोलकर गिनते हैं।
पोंचू- अरे यह तो कुछ भी नहीं। मेरे पापा तो इतने होशियार हैं
कि वो जब भी माचिस लेते हैं तो सारी तीलियां जलाकर देखते हैं।



25.

Funny Hindi Jokes

"एक नवविवाहित पत्नी ने काम से घर आये पति को कहा,"मेरे पास तुम्हारे लिए एक अच्छी खबर है बहुत जल्द ही हम दो से तीन हो जाएँगे।"

पति ख़ुशी से झूमने लगा और अपनी पत्नी को गले लगा लिया, "अरे मेरी जान मैं इस दुनिया मैं सबसे खुशनसीब आदमी हूँ।"

"मुझे ख़ुशी है की तुम्हें इतना अच्छा लगा, कल सुबह मेरी माँ हमारे साथ रहने आ रही है", पत्नी ने कहा।



26.

Funny Hindi Jokes

"संता के दांत में कीड़ा लग गया तो वो डॉक्टर के पास गया तो डॉक्टर बोला :4 दिन सुबह-शाम चाय के साथ बिस्कुट लो और पांचवे दिन सिर्फ चाय पियो तो कीड़ा जरूर निकल जायेगा।
संता ने 4 दिन चाय के साथ बिस्कुट खाये और पांचवे दिन सिर्फ चाय पी। कीड़ा बाहर निकला और बोला,:आज बिस्कुट नहीं है क्या?



27.

Funny Hindi Jokes

"रामू हर रोज नए जूते पहनकर काम करने जाता था।
रामू के मित्रों को रहा नहीं गया।
उन्होंने रामू को पूछा, यार रामू क्या तुमने जूते की दुकान खोल रखी है जो रोज नए जूते पहनकर आते हो।
रामू हंसकर बोला, नहीं यार मेरे घर के सामने नया मंदिर बन गया है।



28.

Funny Hindi Jokes

बंटी : पप्पा सर्कस चलिये ना.???
पप्पा : नही रे.. टाईम नही है.
बण्टी : वहा एक लडकी ने बिना कपडों के शेर पर सवारी करी है..!
पप्पा : बहोत झिद्दी हो गये हो.. हर बात मनवा लेते हो..!!
चलो.. बहोत दिन हुए शेर को नही देखा..!!!!!
आगे कि कहानी..
बाप बेटा सर्कस देखने गये..
पप्पाने सबसे आगे कि सीट्स वाली टिकट ले ली..



29.

Funny Hindi Jokes

पप्पू ऑफिस में लेट पहुँचा,
बॉस – कहाँ थे अब तक?
पप्पू – जी वो गर्लफ्रेंड को कॉलेज
छोड़ने गया था,
बॉस – शटअप,
कल से ऑफिस टाइम से आना नहीं तो खैर नहीं,
पप्पू – ठीक है,
अपनी बेटी को खुद ही कॉलेज छोड़ देना,
बॉस बेहोश ? ?



30.

Funny Hindi Jokes

टीचर – इतना लेट कैसे हो गया
पप्पू – जी मेरे पिताजी hospital में हैं
टीचर – चलो बेटा कोई बात नहीं
कुछ दिन बाद
टीचर – आज फिर लेट ?
पप्पू – जी पिताजी hospital में हैं
टीचर – अभी तेरे पापा ठीक नहीं हुए क्या ?
पप्पू – अरे नहीं, मेरे पापा तो डॉक्टर हैं :) :)
टीचर बेहोश :(



Post a Comment

Previous Post Next Post