नीलू- तुम्हारी बेटी की सगाई को पूरे 2 साल Neelu Funny Hindi Jokes 02

1.




नीलू- तुम्हारी बेटी की सगाई को पूरे 2 साल हो गये है, विवाह मे इतनी देरी क्यूं? संगीता- दरसल, लड़का एक वकील है। जैसे ही विवाह की तारीख पास आती है वह कोई ना कोई बहाना करके तारीख आगे बढ़ा देता है।



2.




"संता और बंता एक चार इंजन वाले हवाई जहाज में यात्रा कर रहे थे अचानक जहाज के नीचे की तरफ से जोर की आवाज आई पायलट ने घोषणा की हवाई जहाज के एक इंजन ने काम करना बंद कर दिया है इसलिये हमें अपनी गति कम करनी पड़ रही है अब हम लोग लगभग 1 घंटा देर से पहुंचेंगे!

कुछ देर बाद फिर जोर की आवाज आई और उसके बाद पायलट ने घोषणा की जहाज के दूसरे इंजन ने भी काम करना बंद कर दिया है अब हम लोग लगभग 3 घंटे देरी से पहुंचेंगे!

कुछ देर बाद फिर एक आवाज हुई और पायलट ने बताया कि अब जहाज लगभग 6 घंटे देरी से पहुंचेगा!

संता ने अपने बगल में बैठे बंता के कान में फुसफुसाया यार ये तो हद हो गई, अगर चौथे इंजन ने भी काम करना बंद कर दिया तो क्या हम पूरा दिन आसमान में (हवा में) ही लटके रहेंगे?



3.




मां ने रानी से कहा - बेटी ! लैंप जला दो
कुछ देर बाद बेटी को पास आते देख
मां ने पूछा - बेटी ! लैंप जला दिया ?
रानी बोली - हां मां, वह तो जब तुमने कहा था,
तभी चूल्हे में डाल दिया था
अब तक पूरा जल गया होगा



4.




संता जैसे ही घर लौटा
पत्नी कॉलर पकड़ कर – आज कल फेसबुक पे बहुत शायरी डालते रहते हो?
संता – अरे सोनियो वो तो मैं ऐसे ही …..
पत्नी – ये तेरी जुल्फें है या रेशम की डोर
ये किसके लिए लिखा था..
संता – तुम्हारे लिए ही लिखा है, तेरी कसम..
पत्नी –
.
.
.
.
तो रात को जब खाने में कोई
रेशम की डोर निकल आती है तो
इतना चिल्लाते क्यों हो ? ?



5.




"एक शराबी की पीने की लत से तंग आकर उसकी पत्नी ने उसे तलाक दे दिया और बच्चों को लेकर मायके चली गई. बॉस ने भी नौकरी से निकाल दिया.
हैरान-परेशान वह अपने घर में अकेला बैठा था कि तभी उसकी नज़र अलमारी में लगी शराब की बोतलों पर पड़ गई. गुस्से में वह उठा और एक खाली बोतल उठाकर दीवार में दे मारी – “कमबख्त, तेरी वजह से मेरी बीवी मुझे छोड़कर चली गई.”
फिर उसने दूसरी बोतल उठाई और उसे भी तोड़ दिया – “हरामजादी, तेरी वजह से मेरे बच्चे मुझसे दूर हो गए.”
तीसरी बोतल का भी यही हश्र किया और चिल्लाया – “तेरी वजह से मेरी नौकरी चली गई.”

जैसे ही उसने चौथी बोतल उठाई, तो वह भरी हुई थी, उसे संभालकर दूसरी अलमारी में रखते हुए बोला – “मेरे दोस्त, तुम ज़रा एक तरफ हो जाओ, मुझे मालूम है इस सब में तुम्हारा कोई हाथ नहीं है…….” !!!"



6.




एक औरत कोमा में चली गई
शौहर ने उसे मरा हुआ सोचकर जनाजा तैयार करा दिया
औरत को दफनाने ले जाया जा रहा था कि जनाजा खंभे से टकरा गया और वो होश में आ गई
एक साल बाद वो औरत सच में ही मर गई
इस बार सब तो जनाजे में कलमा पढ़ते हुए चल रहे थे
और शौहर कह रहा था- खंभा बचा के, खंभा बचा के...



7.




"पति-पत्‍‌नी अपने बेडरूम में आराम से सो रहे थे, और अचानक रात को दो बजे फोन की घंटी बजी दोनों की नींद खुल गई, पति ने फोन उठाया, इससे पहले कि वह कुछ कह पाता दूसरी तरफ से आवाज आनी शुरू हो गई!
पति सुनता रहा, और अचानक चीखकर बोला, साले, मैं क्या म्यूनिसिपैलिटी में काम करता हूं जब चीख-चिल्लाकर पति ने फोन पटक दिया, उसकी पत्‍‌नी ने प्यार से पूछा, कौन था, जानू?
पति ने जवाब दिया, पता नहीं, कौन कमीना था साला, मुझसे पूछ रहा था, रास्ता साफ है क्या?"



8.




"संता सुबह सुबह अखबार पढ़ रहा था, अचानक चौंक गया.
संता : अरे बिल गेट्स के माइक्रोसोफ्ट ने स्काइप 4.5 करोड़ में खरीद ली.
बंता : फालतू में पैसे खर्च कर दिए पागल ने, इन्टरनेट से फ्री में तो डाऊनलोड होता है.



9.




"पत्‍‌नी ने पति से पूछा, 'जब हमने शादी की थी तब तो आप मुझे बड़े प्यारे-प्यारे नामों से बुलाते थे, जैसे- मेरी रसमलाई, मेरी बरफी, मेरी रबड़ी। अब क्यों नहीं बुलाते?'
पति ने कहा, 'पगली! दूध की मिठाई कितने दिन फ्रेश रहेगी।"



10.




"निकाह के बाद दूल्हा मौलवी साहब से बोला, " मौलवी साहब आपकी फीस?"

मौलवी: जनाब बेगम की ख़ूबसूरती के मुताबिक दे दो।

मौलवी की बात सुन कर दूल्हे ने अपनी जेब में हाथ डाला और चुपचाप दस रूपए का नोट मौलवी साहब के हाथ में थमा कर उठ कर जाने लगा।

तभी अचानक हवा से दुल्हन का घूँघट उठ गया।

मौलवी: अमा मियाँ बाकि के पैसे तो लेते जाओ।



11.




एक पति पत्नी अपनी शादी की पचासवीं सालगिरह मना रहे थे कि अचानक पति रोने लगा पति को रोते देख पत्नी ने कारण पूछा!

पति: प्रिये क्या तुम्हें याद है आज से पचास साल पहले तुम्हारे पिता ने हमें तुम्हारे घर के पीछे वाले बगीचे में छुपकर मिलते हुये रंगे हाथों पकड़ा था!

पत्नी: हाँ!

पति: क्या तुम्हें यह भी याद है कि उस वक्त तुम्हारे पिता ने मुझसे क्या कहा था!

पत्नी: क्या कहा था मुझे याद नहीं आ रहा!

पति: उन्होनें कहा था कि अगर मैंने तुमसे शादी नहीं की तो वे मुझे पचास सालों के लिये जेल में डलवा देंगे!

पत्नी: तो क्या हुआ तुमने तो शादी कर ली ना!

पति: यही तो सोच रहा हूं कि अगर मैंने उनकी बात नहीं मानी होती तो कम से कम आज मैं आजाद हो गया होता!



12.




शादी के 5 साल बाद , वेलेनटाईन डे के दिन पति बीवी के लिये सफेद गुलाब लाया ....
बीवी :-- ये क्या सफेद गुलाब ? वेलेनटाईन डे के दिन तो रेड रोज देते है ना ??...
पति :-- अब जिन्दगी में , प्यार से ज्यादा शांति की
जरूरत है !!!!



13.




एक मोटे आदमी को स्कूटर की हल्की सी टक्कर लग गयी |
वह स्कूटर चालक पर बिगडकर बोला -क्यों थोडा बचकर नहीं निकल सकते थे?
क्या करूं पैट्रोल बहुत मंहगा है ,इतना लम्बा चक्कर कहां तक काटता चालक ने नरमाई से कहा |



14.




"एक पादरी के लगभग सभी दांत झड़ चुके थे और उसने अपने लिए नकली दांत खरीद लिए थे पर उस पादरी को उन्हें पहनने की आदत नही थी!

पहले रविवार को उसने केवल 10 मिनट तक प्रवचन दिया दूसरे रविवार को उसने 20 मिनट तक प्रवचन दिया!

पर तीसरे रविवार को तो उसने 1 घंटा 25 मिनट तक लगातार प्रवचन दिया तब सभा में से एक अनुयायी ने पूछा आज इतनी देर तक आप बोले ये कैसे हुआ?

पादरी ने जवाब दिया पहले रविवार को मेरे मसूड़ों में बहुत दर्द था इसलिए में बोल नही पा रहा था, दूसरे रविवार को मेरे नकली दांत मुझे बहुत तकलीफ दे रहे थे जिससे बोलने में तकलीफ हो रही थी, तीसरे रविवार को जब में सुबह यहाँ आया तो मैंने गलती से अपनी पत्नी के दांत उठा लिए और मैं बोलते बोलते रुक नही पाया!



15.




बंता: आप एक मैसेज दो-दो बार क्यों भेजते हो?
संता: कर दी न पागलों वाली बात, ओये एक तू रख लिया कर और एक आगे भेज दिया कर।
बंता: तब तो आप तीन बार मैसेज किया करो।
संता: वो क्यों?
बंता: एक डिलीट भी तो करना होता है!



16.




"सेवा में,
कलेक्टर महोदय।
विषय- शराब के रेट कम करने के लिए आवेदन।
श्रीमान जी,
निवेदन यह है की हम सब शराब दुकान के नियमित उपभोक्ता है। इन दिनो शराब के मूल्य काफी अधिक बढ़ चुके हैं जिससे हमारी आर्थिक स्थिति काफी गड़बड़ा गई है। नियमित दारू न पीने के कारण हमारे जीवन में मानसिक एवम शारीरिक असुविधायें हो रही है। जिससे आज कल कार्यालय के कार्यो पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है। चूंकि अधिक मूल्य पर दारू पीने से परिवार के भरण पोषण में परेशानिया आ रही है। यही नहीं दारु के अकारण ही दाम बढ़ने के सामाजिक परिणाम भी देखें जा रहे है। जैसे कि देश भर ख़ास कर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा के इलाको में अंग्रेजी बोलने वालो की संख्या में भारी कमी आई है। साथ ही दारु के मूल्य बढ़ने के पश्चात् शादी इत्यादि में नाचने वालो की संख्या भी काफी कमी आई है।
अतः आप महोदय से निवेदन है की शराब दुकानदार को शीघ्र निर्देशित कर शराब के मूल्य कम कराये जाये जिससे हम उपभोक्ताओ को राहत मिले।

भवदीय
महा दारू बाज़
एवं
समस्त सम्मानीय पियक्कड़ गण।



17.




"्रस्कूल में आग लग गयी, सब बच्चे खुश थे कि अब स्कूल नही आना पड़ेगा पर एक बच्चा उदास था।
अध्यापक (छात्र से)- बेटा तुम उदास क्यों हों?
छात्र- सर आप जिंदा कैसे बचे



18.




"Teacher ने अपने एक विद्यार्थी को डांटते हुए - पप्पू...! यह प्रश्न तो बड़ा easy है, इसका उत्तर तो कोई मूर्ख भी निकाल सकता है।
पप्पू ने जवा‍ब दिया - मास्टर साहब, तभी तो मैंने उत्तर नहीं निकाला।



19.




एक तोता एक कार से टकरा गया, तो उस कार वाले ने उसे उठआ कर पिन्जरा मे डल दिया /दूसरे दिन जब तोते को होश आया, वह बोला,आईला! जेल,कार वाला मर गया क़्या.



20.




जज - अच्छा तो इस व्यक्ति ने तुमे कैसी गालियां दी |
नौजवान -हजूर वह सब गालिया शरीफों के सामने बयान करने योग्य नही है |
वकील -अच्छा तो हम सब यहा से चले जाते है | तुम जज साहब को अकेले सुना दो |



21.




"एक शराबी ने एक दिन कुछ ज्यादा ही पी ली। लडखड़ाते कदमों से किसी तरह घर के दरवाजे तक पहुंचा और जेब से चाभी निकालकर ताला खोलने की कोशिश करने लगा।

नशा ज्यादा होने की वजह से वह चाभी को ताले में डाल ही नहीं पा रहा था। चाभी कभी इधर हो जाती कभी उधर । उसे परेशान होते देख पास ही खड़े एक व्यक्ति ने उसकी मदद करनी चाही ।

पास आकर बोला – लाओ चाभी, ताला मैं खोल देता हूं।

शराबी बोला – नहीं, नहीं, ताला तो मैं खोल लूंगा। तुम तो बस जरा दरवाजे को पकड़ के रखो।"



22.




डॉक्टर की गलती और वकील की गलती में क्या फर्क होता है?
डॉक्टर की गलती ज़मीन के चार फूट नीचे गाड़ देती हैं
और
वकील की गलती चार फूट ऊपर टांग देती हैं



23.




"मैं घर गया तो पापा ने पूछा, "कहाँ पर थे?"
मैंने कहा, "दोस्त के घर पर था।"
पापा ने मेरे ही सामने मेरे 10 दोस्तों को फोन किया।
4 ने कहा, "हां अंकल यहीं पर है।"
2 ने कहा, "अभी निकला है।"
3 ने कहा, "यहीं है अंकल पढ़ रहा है, फोन दूँ क्या?"
1 ने तो हद ही कर दी कहा, "बोलो पापा क्या हुआ है?"
पिटवा दिया साले ने।



24.




"संता अपने घर के बरामदे में बैठा अखबार पढ़ रहा था तभी एक आदमी हाथ में पेन्सिल और कुछ कागज लेकर वहां आया!
संता ने बड़ी विनम्रता से पूछा मैं आपके लिए क्या कर सकता हूँ, क्या आप कुछ बेचने आये हैं?
उस आदमी ने कहा नहीं सर मैं तो जनगणना वाला हूँ और जनगणना करने आया हूँ!
संता ने थोड़ा चकित होकर पूछा क्या?
आदमी ने कहा जनगणना साहब! उसने समझाते हुए कहा हम यह जानने कि कोशिश कर रहे हैं कि हमारे देश में कुल कितने लोग हैं!
अच्छा! संता ने कहा पर यहाँ तुम अपना समय खराब कर रहे हो क्योंकि मुझे इसका कोई आईडिया नहीं है!



25.




पप्पू कॉलेज की लड़की से बोला:
“आई लव यू, अब तुम मुझे बोलो..”
लड़की : “मैं अभी जा कर सर को बोलती हूँ” :-X
पप्पू :
“पगली सर को मत बोल,
उनकी तो शादी हो गयी है”



26.




"पप्पू (दादा जी से) - क्या आप बादाम खाते हैं?
दादा जी (पप्पू से) - नहीं पप्पू, मैं कैसे खा सकता हूं, मेरे तो दांत ही नहीं हैं।
पप्पू - फिर ठीक है, यह बादाम रखिए। मैं स्कूल से आकर आपसे ले लूंगा।



27.




"एक बार एक पति अखबार पढ़ रहा होता है की तभी अचानक पीछे से आकर उसकी पत्नी उसे ज़ोरदार घूंसा मारती है।
पति दर्द से तडपता हुआ उस से पूछता है, "क्या हुआ?"
पत्नी: तुम्हारी शर्ट की जेब में एक कागज मिला है, जिस पर मैरी लिखा हुआ है।
पति: ओह वो! तुम्हें याद है, पिछले सप्ताह मैं ट्रेकिंग पर गया था तो वहां पर मैंने जिस घोड़ी की सवारी की थी, मैरी उसका नाम था।
अगले दिन जब पति दफ्तर से वापस आया तो बीवी ने फिर उसे एक जोरदार घूंसा रसीद कर दिया।
पति ने फिर तड़पकर उस से पूछा, "अब क्या हुआ?"
पत्नी: तुम्हारी घोड़ी का फोन आया था।



28.




पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ में
सही बैलेंस वही बना सकते हैं,
जिन्हे लट्टू चलाना और फिर उस
घूमते हुए लट्टू को रस्सी से ऊपर
उछाल के हथेली पे लेके घुमाना भी आता है



29.




"एक महिला और उसका बेटा बस स्टॉप पर खड़े बस का इंतज़ार कर रहे थे और माँ अपने बेटे से कहती है," बेटा अगर बस में कंडक्टर तुमसे तुम्हारी उम्र पूछे तो कहना कि तुम पांच साल के हो! इससे तुम्हारा किराया माफ़ हो जाएगा और तुम बस में निशुल्क सफ़र कर सकोगे!"!"

जैसे ही वह बस में चढ़ते हैं, कंडक्टर बच्चे से उसकी उम्र पूछता है!!"

यह सुन बच्चा बड़े ही गर्व से जवाब देता है, "मैं 5 साल का हूँ "!!"

क्योंकि कंडक्टर का भी उतनी ही उम्र का एक बेटा होता है इसीलिए वह मुस्कुरा कर बच्चे से पूछता है, " और आप 6 साल के कब हो जाओगे?"!"

बच्चा बड़ी मासूमियत से जवाब देता है, "जैसे ही मैं इस बस से उतरूंगा!"



30.




एक बुढिया का दामाद बहुत काला था,
वो पहली बार ससुराल गया !
बुढिया :-- दामाद जी, कम से कम एक
महिना तुम यहाँ रुको,
दूध, दही खाओ मौज करो...
इसी बहाने हमें भी दूध, दही मिल जायेगा !
दामाद :-- क्या बात है सासु माँ,
आज बहुत प्यार जता रही हो मुझ पर ?
बुढिया :-- ऐसी कोई बात नहीं है, दरअसल कल
हमारी भैस का बच्चा
मर गया तुम्हे देखकर भैस कम से कम दूध तो दे
देगी !



Post a Comment

Previous Post Next Post